Gurugram Police: हरियाणी के गुरुग्राम पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए ड्रोन से उनकी रेकी करके कच्ची शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
सहायक पुलिस आयुक्त सोहना विपिन अहलावत के नेतृत्व में थाना भोंडसी प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह, इंचार्ज पुलिस चौकी मारुति कुंज उप-निरीक्षक अंकित की पुलिस टीमों ने ड्रोन से रैकी करके रिठौज गांव को पहाडिय़ों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भठ्ठी को ढूंढा और कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पुलिस टीम गठित की गई और शराब की भट्टी पर रेड की.
6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा ड्रोन की सहायता से रैकी करके रेड करने के दौरान घटनास्थल से कच्ची शराब बनाने वाले 6 आरोपियों और एक नाबालिग को काबू करने में सफलता हासिल की, जिनकी पहचान सच्चे, गंगा, मनोज, अनिल, खेमचंद सभी निवासी रिठौज (गुरुग्राम) व मुंशीराम निवासी सहजावास गुरुग्राम के रूप में हुई.
किया गया केस दर्ज
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों द्वारा तैयार की गई करीब 50 लीटर कच्ची शराब, 8 अलग अलग ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहण, 2 ड्रम (लोहा), 8 खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन, 3 प्लास्टिक कैन (भरी हुई), 1 कस्सी, 1 कुल्हाड़ी, 1 डांगी, 2 बड़े बर्तन (मिट्टी के), 3 प्लास्टिक की पीपी व 3 एंगल इत्यादि बरामद किए है. आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकालने पर उसके खिलाफ पुलिस थाना भोंडसी गुरुग्राम में एक्साइज अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
आरोपियों द्वारा पुलिस से बचने के लिए पहाड़ी के सुनसान एरिया में भट्टी लगाई गई थी और भट्टी तक पहुंचने के रास्ते भी संकीर्ण/कच्चे थे. एसीपी सोहना विपिन अहलावत के निर्देशानुसार ड्रोन से इस एरिया की रेकी की गई. इस दौरान इस अपराध का भंडाफोड़ हुआ.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'कोई अफसोस...', कंगना रनौत थप्पड़ कांड में CISF की महिला कांस्टेबल के भाई ने क्या कहा?