Gurugram News: गुरुग्राम में वाहन चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Gurugram Crime News: आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये डुप्लीकेट चाबी बनाने वाली डिवाइस रखते थे और गाड़ी की GPS को डिसेबल करने के लिए ये अपने साथ जमर्स भी रखते थे.
![Gurugram News: गुरुग्राम में वाहन चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार Gurugram Police busted interstate gang of vehicle thieves arrested two suspects ann Gurugram News: गुरुग्राम में वाहन चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/4cda0eab2ccd4a76f59420945cfcd81c1710339126143694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Vehicle Theft Busted: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में दिनांक 10.02.2024 को एक व्यक्ति ने थाना पालम विहार गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 08/09.02.2024 की रात को पालम विहार सेक्टर-23, गुरुग्राम से किसी अज्ञात द्वारा इसकी गाड़ी चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई थी. इस शिकायत पर थाना पालम विहार गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-17 गुरुग्राम के इंचार्ज मनोज कुमार व उनकी पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुनील कुमार व अमित कुमार जांगिड़ के रूप में बताया है.
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील कुमार को दिनांक 05.03.2024 को न्यू पालम विहार नजदीक द्वारका एक्सप्रेस-वे (गुरुग्राम) से तथा आरोपी अमित कुमार जांगिड़ को दिनांक 07.03.2024 को नजदीक खेडकी दौला (गुरुग्राम) से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से की गई पूछताछ
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये डुप्लीकेट चाबी बनाने वाली डिवाइस रखते थे और गाड़ी के GPS को डिसेबल करने के लिए ये अपने साथ जमर्स भी रखते थे. इसके साथ साथ ये आपस में बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते थे.
पहले ये एकांत में खड़ी गाड़ी को ढूंढते के लिए एरिया की रैकी करते फिर उस गाड़ी का शीशा तोड़कर उस गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनाते और GPS को डिसेबल करने ले लिए जमर्स लगाकर गाड़ी को चोरी कर लेते थे. गाड़ी चोरी करने के बाद ये गाड़ी को जोधपुर (राजस्थान) ले जाते और गाड़ी को 01 लाख व उससे अधिक रुपयों में बेच देते थे. पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जा से कुल 07 गाड़ियों से इन्होंने 04 गाड़ियां गुरुग्राम से तथा 03 गाड़ियां दिल्ली से चोरी की थी.
आपराधिक रिकॉर्ड का विवरण
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी हासिल कि तो पता चला आरोपी सुनील कुमार उक्त के खिलाफ लूट, चोरी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 07 मामले दिल्ली में व शस्त्र अधिनियम के तहत 01 मामला गुरुग्राम में दर्ज है.
पुलिस ने आरोपियों से किया ये सामान बरामद
गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई 07 गाड़ियां (02 क्रेटा, 01 ब्रेजा, 01 i20,Honda WR-V, 02 स्विफ्ट डिजायर) व चोरी की वारदात मे प्रयोग किए जाने वाला 01 पीले रंग का चाबी बनाने का उपकरण, 01 नेटवर्क जैमर ( GPS को बंद करने के लिए ) ,02 काले रंग के वॉकी-टॉकी सेट, 01 चार्जेबल ड्रिल मशीन ड्रिल सहित (गाड़ी की नंबर प्लेट बदलने के लिए), 01 रिपीटर (गाड़ी की नंबर प्लेट इंस्टॉल करने के लिए), 01 टायर लिवर, 01 छोटा ग्राइंडर बिट, 01 गाड़ी स्टार्ट करने का बाहरी स्विच चाबी सहित, लॉक तोड़ने के लिए लोहे की टी आकर की चाबी , गाड़ी का शिशा तोड़ने का डिवाइस, 07 नई चाबियां, 13 रीमोट वाली चाबियां व 04 जोड़ी फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई. पुलिस टीम द्वारा दर्ज किए गए मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, कुछ दिन सुहावना रहेगा मौसम, जानें IMD अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)