गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठग का किया भंडाफोड़, बैंक के कर्मचारी समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाने में शामिल बैंक के एक कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक 14 बैंक कर्मचारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
Gurugram Cyber Fraud Busted: स्टॉक-मार्केट में इन्वेस्ट कराकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने के बैंक कर्मचारी समेत दो लोगों को काबू किया है. अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में 14 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जानकारी के अनुसार 16 फरवरी 2024 को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पूर्व में लिखित शिकायत देकर कहा था कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर एक ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का उसे प्रलोभन दिया गया. इस दौरान उसके साथ करीब 1 करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व में केस दर्ज किया गया.
साईबर ठगी में संलिप्त IDFC बैंक के कर्मचारी सहित 02 आरोपी #गुरूग्राम_पुलिस ने किए गिरफ्तार।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) May 23, 2024
स्टॉक-मार्केट में इन्वेस्ट करवाकर ठगी करने के मामले में साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने में थे संलिप्त।
अब तक #गुरुग्राम_पुलिस द्वारा अलग-अलग साईबर ठगी के मामलों में 14 बैंक… pic.twitter.com/nqpPV7Ei6n
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया काबू
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में प्रबंधक थाना साइबर पूर्व निरीक्षक सवित कुमार की पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की. इस मामले में प्राइवेट बैंक के एक कर्मचारी सहित 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान प्रीतम व सतीश दोनों निवासी झुंझुनू, राजस्थान के रूप में हुई. पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रीतम को 20 मई 2024 को तथा आरोपी सतीश को 22 मई 2024 को झुंझुनू राजस्थान से काबू किया गया.
1 बैंक खाते के लेता था 50 हजार
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सतीश एक प्राइवेट बैंक में झुंझुनू में नौकरी करता है. उसने पैसों के लालच में फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलकर साईबर ठगों को उपलब्ध करवाया था. आरोपी सतीश बैंक खाता उपलब्ध करवाने के लिए 1 बैंक खाते के 50 हजार रुपये लेता था. आरोपी प्रीतम बैंक खाता साईबर ठगों को उपलब्ध करवाने के लिए बिचौलिए का काम करता था. इस केस में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा हरियाणा में किस पार्टी का करेगा समर्थन? वोटिंग से पहले कर दिया ऐलान