Haryana News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने अवैध तरीके से ठगी की गई राशि को फ्रीज करा दिया है. फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर फेडेक्स पार्सल के अवैध समाग्री व मानी लांड्रिंग में संलिप्तता का भय दिखाकर वीडियो कॉल के जरिए ठगी की गई राशि 20 लाख 50 हजार को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए भी गुरुग्राम पुलिस ने कई टीमों का गठन कर दिया है.



गुरुग्राम साइबर क्राइम थाना को MHA एक शिकायत मिली. इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया की उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल फेडेक्स की मुंबई ब्रांच से आया और फोन करने वाले ने  बतलाया कि आपके नाम पर एक पार्सल है जिसमे अवैध सामान है और उसके बाद कॉल मुम्बई पुलिस में कॉल ट्रांसफर कर दी. पहले  (शिकायतकर्ता) से फोन पर बात की फिर स्काईप के माध्यम से वीडियो कॉल करके इसको बतलाया गया कि इसका आधार कार्ड आईडी की कई मनी लॉन्ड्रिंग इत्यादि के केसों में संलिप्तता है.

सम्बन्धित धाराओं के तहत  कर लिया गया मामला दर्ज
साइबर क्राइम अधिकारी ने बताया की इसको मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाया और आगे की इन्वेस्टीगेशन के लिए सिक्योरिटी के नाम पर इसके बैंक खाते से लगभग 20 लाख 50 हजार रुपये धोखे से ट्रांसफर करवा लिए. इस शिकायत पर थाना साईबर क्राइम गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

साइबर क्राइम अधिकारी ने बताया की इसके बाद गुरुग्राम कि पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मामले में पीड़ित शिकायतकर्ता को डराकर उसके बैंक खाते से ठगों द्वारा जिस बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कराए गए थे व उस बैंक खाते की जानकारी एकत्रित करके साइबर तकनीकी सहायता से ठगी की गई राशि 20 लाख 50 हजार रुपयों की राशि को फ्रीज करवा दिया गया.

पुलिस आरोपी की कर रही है तलाश
जानकारी के अनुसार अब साइबर क्राइम पुलिस राशि फ्रीज करने के बाद आरोपी के खिलाफ सभी सबूत इकट्ठा करके आरोपी की तलाश कर रही है. गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया है. पुलिस साइबर क्राइम तकनीकी सहायता से आरोपी की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि मैं...', CM भगवंत मान के लिए क्या बोले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित