Gurugram News: रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने को लेकर वायरल एक वीडियो यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर भारी पड़ गया. रविवार को नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अब गुरुग्राम पुलिस उसे प्रोटेक्शन रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव से पहले से दर्ज एक मामले में पूछताछ करेगी. 


दरअसल, गुरुग्राम पुलिस एल्विश से मिलेनियम सिटी के सेक्टर 53 थाने में उसके खिलाफ दर्ज मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की योजना में है. उसके खिलाफ एक युट्यूबर की पिटाई करने को लेकर केस दर्ज है. दूसरी ओर सूरजपुर कोर्ट में एल्विश यादव के वकील आज जमानत अर्जी डाल सकते हैं.


पुलिस गाजियाबाद कोर्ट में दायर करेगी याचिका


गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार एल्विश यादव को मिलेनियम सिटी के एक मॉल की एक दुकान में कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है. सिटी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेने और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जल्द ही गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर करेगी.


गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी का कहना है कि सागर ठाकुर पर हमले के समय जो लोग एल्विश यादव के साथ थे, पुलिस उन्हें भी जानकारी मिलते ही गिरफ्तार करेगी. सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि एल्विश को सोमवार को मारपीट मामले में पेश होने का नोटिस दिया गया था.


एल्विश के वकीलों ने नहीं दी कोई जानकारी


गुरुग्राम पुलिस का कहना है, 'भले ही उसे नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यू-ट्यूबर एल्विश के वकीलों ने पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.'


गुरुग्राम पुलिस ने पेश होने का दिया था नोटिस


द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया है कि एल्विश को सोमवार को मारपीट मामले में पेश होने का नोटिस दिया गया था। उसे 8 मार्च 2024 को यूट्यूबर सागर ठाकुर को पीटते हुए एक वीडियो में देखा गया था. 


Haryana Politics: CM सैनी की नियुक्ति को हाई कोर्ट में चुनौती, याचिका पर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी