Gurugram School News Today: दिल्ली और नोएडा के निजी स्कूलों में ई-मेल के माध्यम से बम होने की धमकी देने के मामले में गुरुग्राम के स्कूलों में भी दहशत रही. गुरुग्राम के कुछ स्कूलों में भी ऐसी ई-मेल की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस और अन्य जांच ऐजेंसियों सक्रिय हो गई. दलबल के साथ इन स्कूलों में जांच की गई. पुलिस छानबीन में बम होने की बात अफवाह निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली.
बुधवार (1 मई) को दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में बम होने की सूचना ई-मेल के माध्यम से देकर अराजक तत्वों ने अराजकता फैलाने की पूरी कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने ऐहतियात के तौर संबंधित स्कूलों में जांच शुरू कर दी. इस दौरान बच्चों और स्टाफ को बाहर निकाल दिया गया, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके. डीएलएफ स्थित डीपीएस स्कूल से अखिलेश त्रिवेदी के मुताबिक, स्कूल में पूरी जांच-पड़ताल की गई. कहीं से कुछ नहीं मिला.
भ्रामक और झूठी सूचनाओं से दूर रहने की अपील
गुरुग्राम के स्कूलों में घंटों तक जांच टीमें चप्पे-चप्पे पर जांच करती रहीं. आखिर में कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस और एजेंसियों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने सभी को निडर और सतर्क रहने के निर्देश दिए. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से सुरक्षा को लेकर चिंता न करने की अपील की. फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस प्राप्त ई-मेल के तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
गुरुग्राम पुलिस ने भ्रामक सूचनाओं से दूर रहने की अपील की है. ऐसे में कोई दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों में बम होने की सूचना को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक सूचना फैलाता या किसी अन्य माध्यम से शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो ऐसा करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
भ्रामक या झूठी पोस्ट की यहां करें कंप्लेन
पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. इसलिए किसी भी प्रकार से कोई भी गलत, भ्रामक और निराधार पोस्ट या सूचना ना फैलाएं. अगर किसी के पास इस संबंध में कोई संदिग्ध सूचना या जानकारी हो तो तुरंत एसीपी क्राइम गुरुग्राम के मोबाइल नंबर-9999981812, डॉयल-112 पर कॉल करके या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें.
'गुरुग्राम के 5 स्कूलों से मिली थी शिकायत'
एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, शहर के पांच स्कूलों से पुलिस को शिकायत मिली थी. पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की टीमें बिना देरी के उन स्कूलों में पहुंची. वहां पर गहनता से जांच-पड़ताल की गई. उन्होंने कहा कि चुनाव और त्योहारी सीजन में लोग ऐसे फर्जी कॉल, मैसेज, ईमेल करके पैनिक क्रिएट करने की कोशिश करते हैं.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)