Gurugram News: रिपब्लिक डे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी से सटे हुए गुरुग्राम में भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम और दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगी रहेगी. डीसीपी वीरेंद्र विज ने बुधवार को जिले के सभी जोनल अधिकारियों, ट्रैफिक निरीक्षकों और ट्रैफिक थाना प्रभारियों को एडवाइजरी जारी करते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं.
एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी माल वाहन ट्रांसपोर्टरों को 25 जनवरी को शाम 5 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे तक मध्यम और भारी माल वाहनों को गुरुग्राम और दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि लोगों की सुविधा के लिए NH-48 पर जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे पर पचगांव में डायवर्ट करने का प्लान है.
गुरुग्राम में लागू है धारा 144
इसके साथ ही गुरुग्राम के स्थानीय इलाकों से भारी वाहनों को खेड़की टोल, राजीव चौक, एलफ्को चौक और शंकर चौक जैसे वैकल्पिक रास्तों की ओर भेजा जाएगा. इस बार गुरुग्राम में रिपब्लिक डे के कार्यक्रम ड्रोन की निगरानी में आयोजित होंगे. पुलिस ने कहा कि आयोजन स्थलों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी और सुरक्षा के लिहाज से गश्त भी शुरू हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम किए गए हैं. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि शहर में धारा 144 लागू है.
गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस तक इन गतिविधियों पर रोक
बता दें कि गुरुग्राम में 26 जनवरी तक ड्रोन, ग्लाइडर, एयर बैलून, पतंग और माइक्रो लाइट पर बैन लगाया गया है. गुरुग्राम में इस साल ताऊ देवी लाल स्टेडियम, शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल स्टेडियम नखडोला, पटौदी के सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सुशांत लोक और ताऊ देवी समेत कुछ अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे. इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में 30 जनवरी को होगा मेयर का चुनाव, हाई कोर्ट ने तय की तारीख