School Bus Fitness Investigation: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे (Mahendragarh School Bus Accident) के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. यातायात नियमों और फिटनेस मापदंडों की अवहेलना करने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रदेश भर में स्कूल वाहनों की चेकिंग के लिए यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.


स्कूल वाहनों को रोककर जगह- जगह चेक किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने दो दिनों तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज की देखरेख में 12-13 अप्रैल को स्कूल बसों की चेकिंग की गई. चेकिंग अभियान में 3 सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, 5 यातायात निरीक्षकों और जोनल अधिकारियों सहित कुल 45 लोगों की 5 टीम सड़क पर उतरी.


महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद जागा प्रशासन


स्कूल बसों में सुरक्षा उपकरण जैसे फर्स्ट एड किट, आग बुझाने के लिए सिलेंडर को भी चेक किया गया. ड्राइवरों, परिचालकों के यूनिफॉर्म, लाइसेंस और दस्तावेजों को यातायत पुलिस ने देखा. विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 336 स्कूल वाहन यातायात नियमों और फिटनेस मापदंडों पर पूरे नहीं उतरे. यातायात पुलिस की टीम ने 336 स्कूल वाहनों के चालान काटे और 20 वाहनों को जब्त भी कर लिया.


अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस यातायात के सुगम, सुचारू और व्यवस्थित संचालन का हर सम्भव प्रयास करती है. साथ ही वाहन चालकों, शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स, स्टॉफ को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित करती है.


यातायात पुलिस ने स्कूल बसों के काटे चालान


कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों को पालन की प्रेरणा दी जाती है. इसी तरह गुरुग्राम पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के जरिये नकेल भी कसने का काम करती है. गुरुग्राम पुलिस की स्कूल-कॉलेज के छात्रों को लेकर जाने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रहती है.


स्कूल वाहनों की चेकिंग के लिए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं. यातायात नियमों-मापदंडों पर खरे नहीं पाए जाने वाले वाहन चालकों-मालिकों के खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जाता है. 


गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.


जाटौली अनाज मंडी से नहीं हो रहा गेहूं का उठान, किसान परेशान, प्रशासन ने दिए ये निर्देश