Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में स्कूल- कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने यह फैसला शरारती तत्वों द्वारा स्कूल और कॉलेज के बाहर जमघट लगाने को लेकर किया है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि कुछ लोगों ने सोहना थाने में आकर शिकायत दी थी.


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कॉलेज, स्कूल और शिक्षण संस्थान के बाहर शरारती तत्व वहां गाड़ियां खड़ी कर देते हैं और जमघट लगाकर खड़े हो जाते हैं. गुरुग्राम पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस की सिक्योरिटी लगा दी है.


छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी शिक्षण संस्थानों के बाहर कुछ शरारती तत्व छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. इसी घटना को संज्ञान में लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को पहले चिह्नित किया. जहां पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसे घटनाएं होती थी. फिर उसके बाद पुलिस ने शादी वर्दी में वहां निगरानी शुरू कर दी. पुलिस ने उन शरारती तत्वों को सबक सिखाने का भी काम किया है.


गुरुग्राम में इन स्थानों पर भी लगाई जाएगी सुरक्षा
सुभाष बोकन ने बताया कि सोहना कस्बे में हर शिक्षण संस्थान जहां पर छात्राएं पढ़ती हैं वहां पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जहां पर छात्रों के शिक्षण संस्थान है वहां पर कोई शरारती तत्व कोई गलत हरकत करते दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे. पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अब पूरे जिला गुरुग्राम में छात्राओं के शिक्षण संस्थान के बाहर सिक्योरिटी लगा दी जाएगी ताकि कोई शरारती तत्व छात्राओं के साथ गलत हरकत ना कर सके. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-  Gurugram: वर्ल्ड कप में हार के बाद रो-रोकर बच्चे की हालत बिगड़ी, पांच दिन बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी