Gurugram News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नोटों का जखीरा बरामद किया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है.


चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है. मतदाताओं को निर्भीक माहौल उपलब्ध कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है. कार से नोटों की खेप लाये जाने की सूचना मिली थी.


वाहन चेकिंग के दौरान नोटों का जखीरा बरामद


सूचना पर गांव ग्वाल पहाड़ी के नजदीक पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाइड को मुस्तैद किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान यूपी की कार से नोटों की खेप बरामद हुई. नोटों की गिनती में 10 लाख रुपये निकले. कार चालक शैलेंद्र अग्निहोत्री से पूछताछ की गयी.


शैलेंद्र अग्निहोत्री नोटों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने नोटों को जब्त कर आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. कार चालक की पहचान कनौज निवासी के रूप में की गयी है. नियमों के तहत बयान दर्ज कर कार चालक से नोटों का दावा पेश करने को कहा गया है.


यूपी की कार से चुनाव में खपाने की थी तैयारी


जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि कैश की संतोषजनक जानकारी मिलने पर मालिक को सौंपा जाएगा. कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी. पुलिस ने नियमों के 10 हजार का जुर्माना लगाया है.


डीसी ने कहा कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर धनबल की सूचनाओं पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसलिए नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वाड टीम भी पूरी तरह से एक्शन मोड में है. उन्होंने कहा कि प्रशासन कदाचार रहित लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


Bhagwant Mann: सीएम भगवंत मान ढोल नगाड़ों के साथ लाडली को लेकर पहुंचे घर, बिटिया के जन्म को यूं बनाया यादगार