Gurugram Crime News: गुरुग्राम में 6 साल पहले हुई महिला की हत्या का अब हुआ खुलासा, पति ने ही की थी हत्या
Gurugram Murder Case: गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद रंग बहादुर को अनिता के चरित्र पर शक होने लगा. इसी के चलते रंग बहादुर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.
Haryana News: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसने अपनी ही पत्नी की छह साल पहले गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आरोपी की पत्नी मृतका अनिता (Anita) पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. आरोपी ने हत्या कर उसके शव को घसोला ड्रेन के पास फेंक, वहां से फरार हो गया था. एसीपी क्राइम वरुण दहिया (Varun Dahiya) के मुताबिक छह साल पहले किए गए इस हत्याकांड के बारे में पुलिस के हाथ खाली थे, लेकिन हर थाने में चलाई जा रहे जनसंवाद में सदर थाना पुलिस को उस महिला से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिलीं.
एसीपी क्राइम ने बताया कि जानकारियों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस शख्स को झारखंड से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. अरोपी की पहचान रंग बहादुर के रूप में हुई. आरोपी पहले से शादीशुदा था और एक निजी अस्पताल में हाउस कीपिंग का काम किया करता था, जहां उसकी मुलाकात अनिता से हुई और इन्होंने शादी कर ली.
आरोपी कर चुका है तीसरी शादी
वहीं शादी के कुछ समय बाद रंग बहादुर को अनिता के चरित्र पर शक होने लगा. इसी के चलते रंग बहादुर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घसोला गांव के पास नाले में फेंककर फरार हो गया. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी झारखंड में भी किसी महिला के साथ तीसरी शादी कर चुका है और वहां ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहा था. कानून के लंबे हाथ उसके गिरेबान तक जा पहुंचे और उसको गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड लेने का प्रयास कर रही है. गुरुग्राम पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Chandigarh BJP: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा फैसला, जतिंदर पाल मल्होत्रा को चंडीगढ़ का अध्यक्ष बनाया