Gurugram Dacoity News: गुरुग्राम में एक कंपनी में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है. इस डकैती की खास बात ये है कि इस वारदात को कंपनी के ही एक गार्ड ने क्रिकेट टीम के साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस (Gururgram Police) ने इस मामले का भंडाफोड़ करने के साथ ही कंपनी के गार्ड और एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस लूटे गए सामान और आरोपियों के दूसरे साथियों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है. 


सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना कर डकैती


गुरुग्राम के सेक्टर -7 थाना की पुलिस टीम ने IMT मानेसर के सेक्टर-4 स्थित एक कंपनी से हथियारों के बल पर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना कर डकैती के मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित कुल आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा है. इनकी पहचान, मोनू, राजू, प्रवेश, नसीम और जुनैद के रूप में हुई है. मोनू कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड है, जबकि राजू कबाड़ी का काम करता है. पुलिस के अनुसार, पीसीआर कॉल से सेक्टर-7 थाने की पुलिस को IMT मानेसर स्थित एक कंपनी में डकैती की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपियों के दीवार फांद कर कंपनी के परिसर में घुसने का पता चला. पुलिस को बताया गया कि आरोपियो ने हथियार के बल पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बांध बना लिया और पिकअप गाड़ी में कॉपर और एल्युमिनियम आदि की डकैती कर ले गए. जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर इन आरोपियों तक पहुंची. 


जांच के आधार पर नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार


जांच में जुटी पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर सूत्रों को सक्रिय किया. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस को भी एक्टिवेट किया और उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 6 आरोपियों को दबोच लिया. उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो पिकअप गाड़ी और डकैती की गई एल्युमिनियम और कॉपर बरामद कर लिया गया है.


क्रिकेट खेलने के दौरान बनाई डकैती की योजना


आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मोनू उस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. वो अन्य आरोपियों के साथ ककरौला में क्रिकेट खेला करता था, इसी दौरान उसने दूसरे साथियों के साथ मिल कर इस डकैती की योजना बनाई. इसके बाद इन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, जल्द ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और आगे की पूछताछ कर बाकी सामानों की बरामदगी और इनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुट गई है.