Gurugram: स्कूल बंद करने के आदेश वापस, प्राइमरी स्कूलों में शुरू होगी ऑफलाइन क्लास
Gurugram News: गुरुग्राम के वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. प्रदूषण की स्थिति में अभी सुधार नहीं है लेकिन स्कूल दोबारा खोले जाने के आदेश आ गए हैं.
Gurugram Pollution News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में अब पहले की तरह प्राइमरी स्कूल (Primary School) खुल सकेंगे. गुरुग्राम में बढ़ते वायु प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए जिलाधीश ने प्राइमरी स्कूल को बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन अब वह आदेश जिलाधीश ने वापस ले लिया है. अब पहले की तरह ऑफलाइन क्लासेज शुरू होंगी. स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
गुरुग्राम ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और डीसी निशांत कुमार यादव ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के निर्णय को वापिस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के चलते प्राइमरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे.
जिलाधिकारी ने आदेश में कही यह बात
जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने जारी किए आदेश में कहा है कि वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर 6 नवंबर को गुरुग्राम जिला प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे. साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए थे, अब उस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाता जाता है. जिला में अब पहले की तरह सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक नियमित रूप से ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जा सकेंगी.
प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद प्राइमरी स्कूल खोलने के आदेश
बता दें कि दिवाली के दिन शाम तक प्रदूषण का स्तर बहुत कम हो गया था, लेकिन दिवाली की रात पटाखे चलाए जाने की वजह से दोबारा से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है लेकिन गुरुग्राम के जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने प्राइमरी स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. स्कूलों को ऑफलाइन करने का फैसला किस आधार पर लिया गया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Gurugram Fire Breaks: दिवाली पर गुरुग्राम में कई जगहों पर दिखा आग का तांडव, रात भर मुस्तैद रहे फायर बिग्रेड कर्मचारी