(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram News: हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का शुक्रवार को होगा भूमि पूजन, CM मनोहर लाल होंगे शामिल
Haryana Orbital Rail Corridor: गुरुग्राम में ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के सेक्शन ए का काम जल्द शुरू होगा. इसके भूमी पूजन समारोह की तैयारी जारी है. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मौजूद रहेंगे.
Haryana News: हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) के सेक्शन ए के लिए भूमि पूजन समारोह स्थल का गुरुग्राम (Gurugram) के डीसी निशांत कुमार यादव (Nishant Kumar Yadav) ने निरीक्षण किया. 3 नवंबर को इसका शुभारंभ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) करेंगे.
दरअसल हरियाणा में ढांचागत तंत्र को विस्तार देने के लिए केएमपी के साथ ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के सेक्शन ए का काम जल्द शुरू हो जाएगा, क्योंकि इसके शुभारंभ के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केएमपी के पटौदी रोड टोल प्लाजा के पास 3 नवंबर को सेक्शन-ए के निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए आयोजित समारोह में पहुंचेंगे.
तेजी से चल रहा है काम
डीसी निशांत कुमार यादव ने जगह का निरीक्षण करते हुए बताया कि भूमि पूजन समारोह की तैयारियों का काम तेजी से चल रहा है. डीसी ने हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. केंद्रीय रेल मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्टजन आयोजन स्थल पर भी भूमि पूजन में शामिल होंगे. यह गुरुग्राम जिला से होकर गुजरने वाली एक महत्वपूर्ण परियोजना है. ऐसे में कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है. पीने के पानी, स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था उचित प्रकार से होनी चाहिए.
29.5 किमी लंबी बनेगी रेल कॉरिडोर की लाइन
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव रंजन ने कार्यक्रम को लेकर डीसी को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने सेक्शन ए प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि इस सेक्शन में धुलावट से झज्जर जिला के बाढ़सा तक 29.5 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिफाइड दोहरी लाइन बनेगी. इस सेक्शन में पांच स्टेशन धुलावट, चांदला डूंगरवास, पंचगाव, मानेसर और न्यू पातली का प्रावधान है. भूमि पूजन समारोह के आयोजन स्थल पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)