Gurugram Murder: महिला के लिव इन पार्टनर ने की 7 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Haryana News: गुरुग्राम में एक 7 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विनीत चौधरी के रूप में हुई है.
Gurugram Murder News: गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में बच्चे की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना राजेंद्र पार्क पुलिस के अनुसार 7-8 जुलाई की रात को सरकारी अस्पताल से सूचना मिली थी कि 9 साल के बच्चे मानू को घायलावस्था में और एक 7 साल के बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है.
इस सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची, वहां पर बच्चों के दादा ने जानकारी दी कि वह अपने परिवार के साथ टेकचंद नगर गुरुग्राम में रहता है. उसके बड़े बेटे विजय कुमार का वर्ष 2023 में निधन हो गया था. उसके बाद उसकी पुत्रवधू राजेंद्रा पार्क में अपने बच्चों को साथ लेकर एक व्यक्ति के साथ रहने लगी. वह व्यक्ति दोनों बच्चों को पीटता था.
चोट लगने के कारण प्रीत की हो गई मृत्यु
उसकी पुत्रवधू का 7 जुलाई को फोन आया कि प्रीत व मानु को चोट लगी है. वह उन्हें अस्पताल लेकर गई है. वह भी घबरा गया और अस्पताल पहुंचा. पुत्रवधू ने जानकारी दी कि जिस व्यक्ति के साथ वह रहती थी, उसके बच्चों के साथ मारपीट की है. चोट लगने के कारण प्रीत की मृत्यु हो गई है.
राजेंद्रा पार्क में ही रहता है आरोपी
इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. मौका मुआयना व जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आरोपी को सोमवार (8 जुलाई) को राजेंद्रा पार्क से ही काबू कर लिया गया. उसकी पहचान विनीत चौधरी निवासी बिजनौर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है. फिलहाल वह राजेंद्रा पार्क में ही रहता है.
आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में करता है नौकरी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह अक्सर बच्चों की मां की गैरमौजूदगी में बच्चों के साथ मारपीट करता था. सात जुलाई की शाम को वह जब घर आया तो बच्चों की मां घर पर नहीं थी. उसने बच्चों के साथ मारपीट की. मारपीट में लगी चोंटों के कारण 7 वर्षीय बच्चे प्रीत की मौत हो गई. साथ ही 9 वर्षीय लडक़ा मानू घायल हो गया. आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: '... तो दे देंगे JJP को समर्थन', राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान