Road Accident In Gurugram: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के फर्रुखनगर एरिया में केएमपी पर आज एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सेमवार को यहां कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर भीषण सडक़ दुर्घटना में 3 महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर का रहने वाला परिवार गढ़ गंगा से अपने परिवार के एक सदस्य की अस्थियां प्रवाहित करके घर जा रहा था. सोमवार दोपहर करीब दो बजे केएमपी पर फर्रुखनगर निकास टोल के पास उनकी अर्टिगा कार ने एक कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार परिवार के सभी छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 


 4 लोगों की मौके पर ही हो गई मौत
सूचना पाकर फर्रुखनगर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान देखा कि 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों में राजस्थान के सीकर जिले के नीमका थाना हसामपुर निवासी ब्रिजेश कौशिक (52), उनकी पत्नी सुनीता (48), उनकी मां कमला देवी (74) और उनके भाई की पत्नी किरण कौशिक (46) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान मृतक ब्रिजेश कौशिक के भाई राकेश कौशिक के बेटे हिमांशु (24) और आकांशु (20) के रूप में हुई है.


निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. उसकी गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं.


घायलों का इलाज चल रहा है अस्पताल में
फरुखनगर थाना के एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने टैंकर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक्सीडेंट होने के बाद कैंटर चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि जल्द ही वह केंद्र चालक को गिरफ्तार कर लेंगे.


एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है इसके अलावा मौके से फरार हुए पेंटर चालक की धर पकड़ में पुलिस टीम को लगा दिया गया है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले CM सैनी का तोहफा, इन कर्मचारियों के वेतन में होगा इजाफा