Gurugram Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, इनोवा के ऊपर पलटा ट्रक, चार की दर्दनाक मौत
Gurugram News: गुरूग्राम में रोड एक्सीडेंट में एक लड़की समते 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
Gurugram Accident News: दिल्ली से गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसे में एक लड़की समते चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. उदयपुर से घूम कर वापस लौट रहे इनोवा सवार लोगों पर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार तड़के सिधरावली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में एक लड़की और तीन लड़कों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक लड़की और एक लड़के को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ट्रिप से लौट रहे थे लोग
पुलिस के मुताबिक हादसा सिधरावली गांव के पास रात करीब दो बजे हुआ. दो लड़कियों समेत पांच युवक रविवार को नोएडा से उदयपुर ट्रिप पर गए थे. वे देर रात वापस लौट रहे थे तभी सिधरावली गांव के पास एसयूवी पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. हादसे में एक लड़की और ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
सभी नोएडा में करते थे नौकरी
इस एक्सीडेंट में इनोवा में सवार सभी IIT पास थे और नोएडा में नौकरी करते थे. सभी की उम्र लगभग 22-25 साल थी. मृतकों की पहचान दीपक, आदर्श कुमार, मुस्कान व कुमारा पुजीत के रूप में हुई. ये सभी उदयपुर से नोएडा जा रहे थे. बिलासपुर एसएचओ अजय मलिक ने बताया मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.