Gurugram News: गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत
Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में शनिवार को पुराना रेलवे रोड पर एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
![Gurugram News: गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत Gurugram Road Accident Scooty rider crushed by speeding Mercedes car died on the spot ANN Gurugram News: गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/c30e0823a5f48c1bd01bfef5b988788b1709085941497865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: गुरुग्राम में शनिवार (2 मार्च) को पुराना रेलवे रोड पर एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां प्रेम मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार शख्स की मौत हो गई. हादसा इतना भनायक था कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. सूचना मिले पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे न्यू कालोनी थाना क्षेत्र में धोबी घाट के निकट एक मर्सिडीज कार नंबर-यूपी-16-बीक्यू-7111 तेज रफ्तार से जा रही थी. यह कार जैसे ही प्रेम मंदिर से ठीक पहले धोबी घाट के पास पहुंची, तो मर्सिडीज कार की एक स्कूटी एचआर-26-डीवी-4359 से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी और उसका चालक काफी दूर जाकर गिरे.
एक हफ्ते में हुई दूसरी घटना
इस घटना में जहां स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, वहीं गंभीर चोट लगने के कारण स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने छानबीन किया तो पता चला कि स्कूटी चालक राकेश वर्मा (59) निवासी सुभाष नगर थे. वहीं टक्कर लगने के बाद स्कूटी सड़क किनारे जा रहे एक युवक से भिड़ गई. इसमें वह युवक भी घायल हो गया. न्यू कालोनी पुलिस थाना में मर्सिडीज कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पुराना रेलवे रोड पर एक हफ्ते में इस तरह की यह दूसरी घटना है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: पलवल से पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मर्डर केस में लंबे समय से थी तलाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)