'...तो लगेगा जुर्माना', गुरुग्राम DC की अध्यक्षता में सड़क-सुरक्षा समिति की हुई जिला स्तरीय जरूरी बैठक
Gurugram News: बैठक को संबोधित करते हुए निशांत कुमार यादव ने इस बात पर जोर दिया कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और सड़क सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करने के महत्व पर जोर दिया.
Gurugram Road Safety Committee Meeting: वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर लिए गए निर्णयों का धरातल पर व्यापक प्रभाव हुआ है. इस पूरी अवधि में आईएमटी मानेसर चौक, पंचगांव चौक, इफ्को चौक, रामपुरा चौक सहित वाटिका चौक पर सडक़ दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.
वहीं खुशबू चौक पर पूरे साल भर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. यह जानकारी मंगलवार को डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में सांझा की गई.
During the financial year 2023-24, the monthly meetings of the Road Safety Committee have had a significant impact on various decisions taken regarding road safety. Throughout this period, there has been a 50% decrease in road accidents at intersections including IMT Manesar… pic.twitter.com/7tAAZKZmrb
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) April 16, 2024
जाम से मुक्त रखने के दिए निर्देश
लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में हुई इस मासिक बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के सडक़ सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को भी शामिल किया गया. डीसी ने बैठक में मौजूद एनएचएआई के अधिकारियों व खेड़की टोल के कन्सेशनर से आपात लेन को व्यवस्थित व जाम से मुक्त रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि टोल कर्मियों की लापरवाही के चलते अधिकतर वाहन आपात लेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे हर वक्त वहां जाम की स्थिति रहती है.
डीसी ने स्पष्ट किया कि टोल सेवा प्रदाता कंपनी अपनी कार्यशैली में सुधार करें अन्यथा भविष्य में उस पर नियमानुसार पेनल्टी भी लगाई जाएगी. इस दौरान बैठक में ला लैगून चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के विषय पर भी सार्थक चर्चा हुई.
'संबंधित अधिकारी के खिलाफ करें कार्रवाई'
डीसी ने बैठक में कृष्णा चौक पर सडक़ के बीचों बीच खड़े बिजली के पोल का ना हटाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तय समय में इस पोल को वहां से हटाया जाए. अगर इसके बाद भी यह कार्य नहीं होता है तो एसडीएम गुरुग्राम संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई करें. बैठक में क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव गजेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरसिंहपुर के नजदीक एफओबी का कार्य मार्च में शुरू हो गया है.
लगाए जाएंगे एक किलोमीटर की दूरी पर कैमरे
यह कार्य इस वर्ष जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा. उपरोक्त मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने, हिट एंड रन मामलों सहित अन्य किसी दुर्घटना से निपटने के लिए 360 डिग्री पर घूमने वाले नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. एनएचएआई के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में सरहौल बॉर्डर से खेडक़ी टोल तक प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर यह कैमरे लगाए जाएंगे.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला की पार्टी की पहली लिस्ट, सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को दिया टिकट