Gurugram News: राजधानी दिल्ली से लगे साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को नियमि सैलरी नहीं मिल रही है. इसी क्रम में अपनी मांगों को लेकर मानेसर नगर निगम का कर्मचारी संघ शुक्रवार (29 सितंबर) अपनी मांगों को लेकर मानेसर नगर निगम आयुक्त से मिले है. इस मामले में मानेसर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग सफाई कर्मचारियों से तत्काल मीटिंग की और उनके परेशानियों का निवारण का आश्वासन दिया. मानेसर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के बाद, संबंधित अधिकारियों को हर महीने की 7 तारीख तक वेतन हस्तांतर सुनिश्चित करने को कहा है. 


निगम आयुक्त ने सभी सफाई कर्मचारियों के वेतन को उनको बैंक खाते में ट्रांसफर करने का आदेश दिया. इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन खाते,पीएफ और ईएसआई खातों को मोबाइल नंबर से लिंक करने का काम संबंधित सफाई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है. सफाई कर्मचारियों को समस्याओं को सुनने के बाद मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबंधित सफाई एजेंसी को उनकी हितों का ध्यान रखने का आदेश दिया. इस दौरान निगम आयुक्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सफाई कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हुई तो इसके लिए संबंधित सफाई एजेंसी जिम्मेदार होगी.


इन कर्मचारियों को पे-रोल पर करने का आदेश
इस समय नगर निगम में 1006 कर्मचारी सेवारत हैं, इनके वेतन को नियमित रुप से निश्चित समयावधि में उनके खाते में हस्तांतरित करने के लिए जल्द से जल्द हर संभव कोशिश करने का आदेश दिया.आयुक्त ने नगर निगम की स्थापना शाखा को आदेश देते हुए कहा कि जो सफाई कर्मचारी नगर निगम के गठन से पहले पंचायत विभाग की ओर से नियुक्त किए गए थे, सरकार की पॉलिसी के तहत उन्हें निगम पे-रोल पर किया जाना चाहिए. इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान राजेश कुमार ने आयुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. 


ज्ञापन सौंप कर्मचारी संघ ने की ये मांग
इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सफाई कर्मचारियों को वर्दी, जूते, तेल और साबुन, सरकार की हिदायत अनुसार कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ सहित अन्य सहूलतें उन्हें दी जाएं. इस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द काम सुनिश्चित करने के आदेश दिए. इस मौके पर उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार, नगर निगम के अकाउंट विंग, सेनिटेशन विंग, एस्टेब्लिशमेंट विंग के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Gurugram Cracker Ban: त्यौहारों के सीजन में गुरुग्राम में नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, जिला प्रशासन ने दिया ये आदेश