Gurugram Saras Mela: गुरुग्राम के सारस मेले में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, 2 नवंबर को सिंगर दलेर मेहंदी भी करेंगे शिरकत
Gurugram Saras Mela News: गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में सरस मेला लगा है. यहां लोग अपने परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. करवा चौथ पर्व के चलते खासतौर पर महिलाएं खरीदारी करने पहुंच रही हैं.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली मैदान में लगे सरस आजीविका मेला 2023 (Saras Mela) में लोग जमकर खरीदारी करने आ रहे हैं. रविवार को छुट्टी के चलते लोगों की भीड़ मेले में जमी रही और सोमवार (30 अक्टूबर) को भी लोग मेले में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. सरस मेले में दुकान लगाकर बैठी महिला रेखा ने बताया कि रविवार को कोफी लोग खरीदारी करने पहुंचे. वहीं सोमवार को भी महिलाएं खरीदारी करने आ रही हैं, क्योंकि फेस्टिवल सीजन है, इसलिए भी लोग ज्यादा खरीदारी करने मेले में पहुंच रहे हैं. करवा चौथ (Karva Chauth) पर्व के चलते महिलाओं ने यहां से अपनी पसंद के मेकअप का सामान खरीदा. साथ ही राजस्थानी मीनाकारी ज्वेलरी समेत, साड़ी, दुपट्टा आदि की खरीदारी की.
मेले में राजस्थान के बाड़मेर जिले से आई हुई आशापुरा माता एसएचजी की डिंपल ने बताया कि हमारे एसएचजी में कुल बारह लोग हैं. सभी ने मिलकर एप्लिक वर्क किया हुआ है. साड़ी, सूट, रनिंग फैब्रिक मटेरियल, पैच वर्क दुपट्टा, अजरख ब्लॉक प्रिंट के साड़ी, सूट महिलाओं को काफी लुभा रहा है और इसकी काफी खरीदारी भी हुई है. उन्होंने बताया कि इनके स्टॉल पर आप को 200 रुपये से लेकर साढ़े छह हजार तक के सामान मिल जाएंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उठाया आनंद
राधा कृष्ण एसएचजी की ममता ने बताया कि उनके स्टॉल पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी के आइटम महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं. इसमें मीनाकारी ज्वेलरी में झुमके के अलग अलग डिजाइन मिल जाएंगे. साथ ही करवा चौथ में इस्तेमाल करने के लिए थाली, चौकी, दिया, लोटा, ट्रे, आदि की भी महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. मेले में वीकेंड पर काफी भीड़ रही. साथ ही लोगों ने मेले में नियमित रूप आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया.
गायक दलेर मेहंदी भी करेंगे शिरकत
सांस्कृतिक संध्या में 2 नवंबर को मशहूर गायक दलेर मेहंदी अपनी प्रस्तुति से समां बांधने का काम करेंगे. दलेर मेहंदी का कार्यक्रम रात आठ बजे से आरंभ होगा. गौरतलब है कि गुरुग्राम में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) की तरफ से आयोजित सरस आजीविका मेला का आयोजन किया जा रहा है.
11 नवंबर तक होगा मेले का आयोजन
26 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाला मेला भारत की विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शा रहा है. यहां हर आयु वर्ग के लोग मेला देखने व खरीदारी करने में आ रहे हैं. इस मेले में देश के 28 राज्यों के 400 से अधिक स्टॉलों पर लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं. मेले की विविधता लोगों को आकर्षित कर रही है. इस मेला में 28 राज्यों से आई स्वयं सहायता समूह की 800 दीदी ने अपनी कला और संस्कृति से जुड़े हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टॉल लगाई हैं.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram Pollution: गुरुग्राम में आसमान में छाई स्मॉग की चादर, प्रदूषण में भी हो रहा इजाफा, डॉक्टर ने दी ये सलाह