Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक निजी स्कूल बस की फर्स्ट एड बॉक्स से कंडोम (Condoms) और एक्सपायर्ड लोशन और पेन किलर टेबलेट का एक पैकेट बरामद किया गया है. सरकारी अधिकारियों द्वारा चलाए जाने वाले नियमित निरीक्षण के दौरान जब गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर 56 की एक निजी स्कूल की स्कूल बस (School Bus) के फर्स्ट एड बॉक्स की जांच (Inspection) की गई तो उससे यह सारी चीजें बरामद हुई है. 


स्कूल बस में मिले कंडोम और एक्सपायरी दवाइयां
बादशाहपुर अनुविभागीय मजिस्ट्रेट सतीश यादव के नेतृत्व में निजी स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा था. जब निरीक्षण करने वाली टीम  गुरुग्राम के सेक्टर 56 में बसों की चेकिंग करने लगी तो स्कूल की 11 बसों में से एक में कंडोम पाए गए. इसके अलावा फरवरी 2021 में एक्सपार्यड हो चुका लोशन और पेन किलर टेबलेट भी वहां पाई गई. जिसकी अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी.


बसों की कलर कोडिंग भी नहीं की गई


निजी स्कूल बसों में इसके अलावा भी कई खामियां पाई गई एक बस की खिड़की टूटी हुई थी तो एक बस में सीट से लोहे की स्प्रींग निकली हुई थी. इसके अलावा बसों की कलर कोडिंग भी नहीं की गई थी. कई बसों के फर्स्ट एड बॉक्स से ऐसी दवाएं बरामद हुई है जो एक से डेढ़ साल पहले एक्सपायर (Expire) हो चुकी है. लेकिन उन्हें अभी तक बदला नहीं गया है. गुरुग्राम के उपायुक्त (Deputy Commissioner) निशांत कुमार यादव ने स्कूल बस में खामियां मिलने और बस के फर्स्ट एड बॉक्स से कंडोम और एक्सपार्यड दवाइयां मिलने को लेकर स्कूल प्रशासन (School administration) को पत्र लिखकर जवाब मांगा है. उपायुक्त का कहना है कि स्कूल बस में कंडोम मिलना अपराधिक कार्य की श्रेणी में आता है. जिसकी जांच करवाई जाएगी. उपायुक्त  ने बताया कि 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच निजी स्कूलों की बसों की जांच की गई थी. जिन स्कूल बसों में कमियां पाई गई है उनका लाइसेंस (License) रद्द किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: अकाली दल ने स्थापना के 101वें साल में किया प्रवेश, जानें- आज किस स्थिति में पहुंच गई पार्टी