दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में जिला प्रशासन में प्राइमरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए छोटे बच्चों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए यह आदेश जारी किए गए हैं. गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए (6 नवंबर) को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक छठी तक के बच्चों के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया.


डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि कई दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से प्रशासन को यह आदेश जारी करना पड़ रहा है. इस दौरान सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है कि छठी कक्षा तक के बच्चों को स्कूल में ना बुलाकर ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं.


Diwali 2023: दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में 32 फीसदी परिवार पटाखे फोड़ने का बना रहे प्लान, सर्वे में बड़ा खुलासा


ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने प्रदूषण से बच्चों के बचाव के लिए इस संदर्भ में आदेश जारी किए है. जारी आदेशों में प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है. बहुत ही गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ हैं.


प्राइमरी स्कूल में ऑनलाइन ले सकते हैं क्लास


डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई ऑफलाइन की बजाए अब ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया हैं. यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में 7 नवंबर से लागू होंगे जोकि आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे. (राजेश यादव की रिपोर्ट)