Gurugram: गुरुग्राम से हटाई गई धारा 144, हालात सामान्य होते ही प्रशासन ने लिया फैसला
Gurugram Section 144: हरियाणा के नूंह में हिंसक घटना होने के बाद पड़ोसी जिलों में भी स्थिति बिगड़ गई थी जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया था. घटना में अब तक कई एफआईआर दर्ज हो चुके हैं.
Nuh Violence News: नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम (Gurugram) में एहतियातन प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी जो कि अब हटा दी गई है. प्रशासन का कहना है कि हालात सामान्य होने के बाद यह फैसला किया गया है. हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकालने के लिए दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी जिसमें कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. हिंसा का असर गुरुग्राम में भी देखा गया था.
जिले में हुई घटना के बाद खतरे की आशंका और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए 31 जुलाई को गुरुग्रा में धारा 144 लागू की गई थी. गुरुग्राम जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिहाज से एहतियाती कदम उठाए गए थे.
इसलिए तत्काल प्रभाव से हटाई जा रही धारा 144
आदेश में आगे कहा गया है, ''मौजूदा स्थिति का ध्यान से मूल्यांकन किया गया है और विभिन्न एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह माना गया है कि गुरुग्राम जिले में स्थिति सामान्य हो गई है और इसलिए सीआरपीसी की धारा 144 को बरकरार रखने की कोई जरूरत नहीं है. संतोषजनकर परिस्थिति को देखते हुए बतौर मजिस्ट्रेट मैं धारा 144 को तत्काल प्रभाव से हटा रहा हूं.''
गुरुग्राम वासियों से सतर्क रहने की अपील
जिला मजिस्ट्रेट ने हालांकि लोगों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर तत्काल अधिकारियों से संपर्क करें. प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, और शांति को भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा पहुंचाने के प्रयास से कानूनी तरीके से निपटा जाएगा.
गुरुग्राम के एक गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार को तड़के एक मजार में आग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मूल निवासी और मजार की देखरेख करने वाले घसीटे राम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रविवार रात साढे़ आठ बजे जब वह खांडसा गांव में मजार से फिरोज गांधी कॉलोनी स्थित अपने घर के लिए निकले तो सब कुछ सामान्य था.उन्होंने सेक्टर 37 पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा ‘‘रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर मुझे मजार के पास रहने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया कि कुछ अज्ञात लोगों ने इसे आग लगा दी है.’’
Nuh Communal Clash: अब नूंह में नहीं चलेगा CM खट्टर का बुलडोजर, पंजाब और हरियाणा HC ने लगाई रोक