Haryana Fire: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 41 में आग लगने से हड़कंप मच गया. वर्कशॉप आज सुबह धू धू कर जल उठा. आग की चपेट में आकर 16 लग्जरी गाड़ियां राख हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. गनीमत रही कि अगलगी में जान की हानि नहीं हुई.


बताया जा रहा है कि घटना के समय वर्कशॉप में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में दमकल कर्मियों को करीब 2 घंटे लग गए. तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था.


आग में 16 लग्जरी गाड़ियां जलकर राख हो गयी. मर्सडीज, पोर्शे, ओडी, रॉयल्स रोल्स, जैगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां आग की चपेट में आ गयी. जली हुई गाड़ियों की कीमत करीब सात करोड़ बताई जा रही है. 


आपको बता दें कि वर्कशॉप में गाड़ियां ठीक होने के लिए आती हैं. वर्कशॉप में सर्विस, डेंटिंग और पेंटिंग का काम होता है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस दोनों आग लगने के कारणों का पता लगाने की कौशिश में जुट गई हैं.  


गुरुग्राम के वर्कशॉप में भीषण अगलगी


फायर विभाग के अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि घटना सेक्टर 41 की है. गाड़ियों के वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में लग्जरी गाड़ियां भी आई हैं. आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता लग पाया है. अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.


दमकल कर्मियों ने आग को बुझा लिया है. करीब 16 लग्जरी गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता लगाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 'एक सोची-समझी साजिश के तहत...', नितिन गडकरी के आरोपों पर बोले पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा