Haryana News: गुरुग्राम में साइबर ठग पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर भारी पड़ गया. साइबर ठग ने एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि बनकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मैसेज किया. मैसेज में दावा किया गया कि एचडीएफसी का बैंक खाता बंद कर दिया गया है. इसलिए लिंक पर क्लिक कर पैन कार्ड अपडेट करना होगा. एचडीएफसी बैंक अकाउंट बंद होने के फर्जी मैसेज की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव शरण ने कर ली. साइबर ठग के साथ व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर किया.
गौरव शरण ने बताया कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं. पता लगाना आसान है कि धोखाधड़ी वाली वेबसाइट है. नकली वेबसाइट को फिर से डिजाइन करने में तुम्हारी मदद कर सकता हूं. लेकिन इसके लिए मुझे 20 हजार रुपये देने होंगे. 20 हजार में एचडीएफसी नेट बैंकिंग साइट को रिडिजाइन करने में मदद कर सकता है. नकली वेबसाइट को दोबारा से डिजाइन करने की बात कह कर गौरव शरण ने साइबर ठग को परेशान कर दिया.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के आगे उल्टा पड़ा साइबर ठग का दांव
इस दौरान गौरव शरण ने व्हाट्सएप के जरिए एक डिजाइन की हुई वेबसाइट भी साइबर ठग को दिखाई. गौरव शरण और साइबर ठग के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्ट को 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर स्कैम द स्कैनर जैसे हैशटैग का प्रयोग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें:
कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही सात एजेंसियों को पड़ा भारी, गुरुग्राम नगर निगम ने लिया कड़ा एक्शन