Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एसटीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. गुरुग्राम एसटीएफ (STF) ने एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित था. इसके अलावा गुरुग्राम के सोहना की एक फार्म हाउस में एक युवक पर हत्या का भी आरोपी था.


दरअसल गुरुग्राम एसटीएफ ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर पुलिस की तरफ से इनाम घोषित था और वह हत्या के मामले में पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी पुलिस की फाइलों में मोस्ट वांटेड आरोपी है. लेकिन अब यह मोस्ट वांटेड आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. 


गोली मार कर हत्या


गुरुग्राम एसटीएफ के डीएसपी प्रीतपाल सिंह ने बताया की सोहना के एक फार्म हाउस में 13 अप्रैल 2023 में ज्ञानेंद्र नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें कुल 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस हत्या का मुख्य सूत्रधार कपिल उर्फ पंडित था. इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस पहले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन ये मुख्य आरोपी कपिल उर्फ पंडित पिछले काफी समय से फरार था.


जिसके ऊपर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा हुआ था. इसके साथ-साथ डीएसपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते यह हत्या को अंजाम दिया गया था. वहीं इस मामले में जो गवाह थे उनकी भी हत्या का प्लान कपिल पिछले काफी समय से बना रहा था. लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया.


 पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस बरामद


गुरुग्राम की एसटीएफ ने आरोपी कपिल को गुरुग्राम के सेक्टर 14 से गिरफ्तार किया.  आरोपी से पुलिस ने तीन पिस्तौल और 31 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 5 हजार के इस इनामी बदमाश को पिछले काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 14 से आरोपी कपिल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.  फिलहाल अब आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों में वांछित इस आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Gurugram Blast: गुरुग्राम की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पड़े मलबे में जोरदार धमाका, घरों के शीशे टूटे, कटिया की मौत