Gurugram News: गुरुग्राम में गुरुवार को मानसून की पहली बारिश से ही शहर के कई प्रमुख स्थानों पर जलभराव हो गया है. स्थिति बहुत बदतर नहीं हुई क्योंकि दिन में केवल 12 मिमी ही बारिश दर्ज की गई. वहीं यातायात पुलिस के साथ नागरिक अधिकारियों ने शहर के पंपों को चालू करके यातायात की समस्या का प्रबंध किया. साथ ही बंद नालियों को साफ करने के लिए भी काम किया जिससे स्थिति अंडर कंट्रोल रही.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इफको चौक, डूंडाहेड़ा के पास हनुमान चौक, नरसिंहपुर, गैलेरिया मार्केट, खंडसा, बसई रोड और सेक्टर 4 और 5 में सड़कों पर सुबह 7 बजे के बाद जलभराव की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सुबह 10 बजे तक इफको चौक पर पानी की निकासी की गई और उसके बाद इलाके में यातायात की समस्या ठीक हुई. हालांकि, नरसिंहपुर में दिन भर जलभराव देखा गया और यहां शाम तक सर्विस लेन जाम रही. वहीं डूंडाहेड़ा में भी इसी तरह के हालात बने रहे.
गुरुग्राम उपायुक्त ने कहा
गुरुग्राम के उपायुक्त (यातायात) रविंदर तोमर ने कहा वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 1100 यातायात कर्मियों को प्रमुख स्थानों और सड़कों पर तैनात किया गया. हम अपने सोशल मीडिया हैंडल और रेडियो के माध्यम से जलभराव और भीड़भाड़ पर नियमित अपडेट देते हैं. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA), गुरुग्राम नगर निगम (MCG) और जिला प्रशासन की टीमें लगातार हमारे संपर्क में रही.
क्या कहा जीएमडीए ने
जीएमडीए के अनुसार, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सिरहौल अंडरपास, सुभाष चौक और शीतला माता रोड जैसे बारहमासी महत्वपूर्ण स्थानों पर जलभराव नहीं देखा गया क्योंकि प्राधिकरण ने शहर में बड़े पैमाने पर नालों की सफाई करवाई है.
तैनात की गई क्यूआरटी टीम
दरअसल गुरुग्राम में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिससे शहर में जलभराव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में जलभराव से यातायात बाधित न हो इसलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शहर में दो क्यूआरटी टीम का गठन किया है. यह टीम शहर में जलभराव यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने में तुरंत मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-