Gurugram Latest News: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, बारिश से बचने के लिए तीन लोगों ने पेड़ के नीचे शरण ली, लेकिन तेज बारिश के कारण अचानक पेड़ गिर पड़ा. तभी पेड़ के नीचे से जा रही बिजली की तारों में करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों लोग अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे.
परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग से लाइट को कटवाया. जिसके बाद तीनों लोगों के शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. मरने वाले लोगों के परिजनों का आरोप है कि जिस तरह से सड़क के किनारे तारे खुली पड़ी हुई थी, वो बिजली विभाग की लापरवाही है. वहीं मामले में बिजली विभाग की लापरवाही भी नजर आ रही है. क्योंकि बारिश शुरू होते ही बिजली विभाग हमेशा लाइट कट कर देता है लेकिन हादसे की समय बिजली आ रही थी.
वहीं बिजली विभाग की तरफ से बहुत सी जगह पेड़ों के नीचे से बिजली के तार खींचे हुए हैं जो हादसों का कारण बनते हैं. इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास की पूरी घटना बताई जा रही है. मृतकों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम, यूपी के उन्नाव निवासी देवेंद्र वाजपेई और महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी निवासी जयपाल यादव के रूप में हुई है
भारी बारिश के बाद जलभराव
बता दें कि गुरुग्राम के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति नजर आ रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जलभराव की वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति भी देखी जा रही है. बिलासपुर चौक पर भी जलभराव के चलते यातायात बाधित हो रहा है. लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: अब हरियाणा पर AAP की नजर, करनाल में गरजे संजय सिंह, बोले- ‘ अरविंद केजरीवाल को भी...’