गुरुग्राम में महंगा होगा सफर, कल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, जानें- किस हाईवे पर कितना बढ़ा टोल टैक्स?
Gurugram News: एक अप्रैल से लागू होने वाली टोल टैक्स दरें अब लोकसभा चुनाव के बाद से लागू होंगी. मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार से सफर करने पर सबसे महंगा टोल चुकाना होगा.
![गुरुग्राम में महंगा होगा सफर, कल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, जानें- किस हाईवे पर कितना बढ़ा टोल टैक्स? Gurugram toll tax hike NHAI hikes tolls across highways from 3 june 2024 know ne rates ann गुरुग्राम में महंगा होगा सफर, कल से बढ़ेंगी टोल टैक्स की दरें, जानें- किस हाईवे पर कितना बढ़ा टोल टैक्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/60d8d969010774b4625e578a41ad83521717351974283340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Toll Tax Rates Increase: एक अप्रैल से लागू होने वाली टोल टैक्स दरों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब चुनाव हो गए हैं और नई दरें लागू होने जा रही हैं. हालांकि लोकसभा के चुनावों की मतगणना तक नहीं हुई है और सरकार ने टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी करके लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया है. सोमवार से नई दरें लागू होंगी.
टोल टैक्स की बढ़ी दरों की बात करें तो मुंबई एक्सप्रेस-वे से सोहना की तरफ सबसे महंगा सफर होगा. अभी तक कार से एक तरफ के 125 रुपये लिए जाते हैं. इसी तरह मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करना करने के लिए 125 रुपये में इस एक्सप्रेस-वे का टोल भी जोड़ा जाएगा. अलग-अलग दूरी के हिसाब से टोल रेट निर्धारित किया गया. गुरुग्राम-जयपुर हाइवे संख्या-48 पर खेडक़ी दौला टोल पर कार सवार को पहले से पांच रुपये अधिक देने होंगे.
घामड़ोज टोल प्लाजा की स्थिति
वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन (एकतरफा) पुरानी दर - 115 रुपये , नई दर- 125
दो तरफ की पुरानी दर- 175 नई दर-190
हल्के वाणिज्यिक वाहन पुरानी दर- 190 नई दर- 205
मासिक पास (50 यात्रा) पुरानी दर- 3915 नई दर- 4220
खेड़की दौला टोल प्लाजा
वाहन मौजूदा टोल रेट नई दर
कार, जीप 80 85
हल्के वाणिज्यिक वाहन 120
बस, ट्रक 245 250
आईजीआई एयरपोर्ट टोल दरें
(वाहन ) (पहले) (अब)
कार, जीप पहले- 20 अब-25
हल्के वाणिज्यिक वाहन पहले- 30 अब-35
बस, ट्रक पहले- 70 अब- 75
मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें
वाहन कहां से कहां तक पुराना टोल अब
कार, जीप अलीपुर-हिलालपुर खलीलपुर पुराना टोल-90 रुपये अब- 95
टोल टैक्स की बढ़ाई गई दरों पर NHAI के अधिकारी आकाश पाढ़ी ने बताया कि हर वर्ष 1 अप्रैल से टोल की नई दरें लागू कर दी जाती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते कुछ दिन के लिए रेट की दरों को स्थगित कर दिया गया था लेकिन आप चुनाव हो चुके हैं तो कल से टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी जाएगी.
गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: BJP के लिए अभी भी पंजाब को पार पाना मुश्किल, 27 साल बाद SAD का साथ छोड़कर लड़ा चुनाव, नहीं मिला फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)