गुरुग्राम पुलिस का एक्शन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले इतने हजार लोगों के किए चालान
Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के ख़िलाफ़ 15 दिन का अभियान चलाया। इस दौरान 1171 चालकों के ख़िलाफ़ चालान काटे गए. पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करें.
![गुरुग्राम पुलिस का एक्शन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले इतने हजार लोगों के किए चालान gurugram traffic Police 1171 people challan against drink and drive case ann गुरुग्राम पुलिस का एक्शन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले इतने हजार लोगों के किए चालान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/c7ffc11605b3f93d99c6e41f9ddea8d61716049234870694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Traffic Police Action: गुरुग्राम पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से नियमित रूप से चालान करने के अतिरिक्त समय-समय पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है.
ऐसे में 15 दिन तक विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1171 1171 चालकों के चालान किए. एक मई से 15 मई 2024 तक गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले (ड्रिंक एंड ड्राइव) वाहन चालकों की चेकिंग की गई.
शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ #गुरुग्राम_पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) May 18, 2024
पुलिस चेकिंग के दौरान 15 दिन में शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 1171 वाहन चालकों के किए चालान।@DGPHaryana @police_haryana pic.twitter.com/Wd7GyXnLlM
1171 वाहन चालकों के किए गए चालान
चेकिंग के दौरान कुल 1171 वाहन चालक शराब का सेवन करके वाहन चलाते मिले, जिनके खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सभी 1171 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए. गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि यातायात नियमों की पालना करें और वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.
जान गंवाकर करना पड़ता है हरजाना
यातायात नियमों को अवहेलना करने वाले को न केवल भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ता है बल्कि वह अपनी व दूसरों की जान भी जोखिम में डालता है और कई बार यातायात नियमों की अवहेलना करने का हर्जाना जान गंवाकर करना पड़ता है. अत: सभी यातायात नियमों के अनुसार ही वाहन चलाए व अपने साथी, दोस्तो, परिवार व आसपास के लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक करें, ताकि सडक़ दुर्घटनाएं घटित ना हो. गुरुग्राम पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव तत्पर है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, समय में भी किया गया बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)