Gurugram News: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का स्कूलों में क्विज कंपटीशन, छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
Gurugram Traffic Police Quiz Competition: गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि पुलिस छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रही है. इसके लिए स्कूलों में जाकर क्विज कंपटीशन कर रही है.
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने नियमों की जानकारी देने के लिए नया तरीका आजमाया है. अब गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस स्कूलों में जाकर छात्रों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दे रही है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों के लिए क्विज कंपटीशन का आयोजन किया. इस क्विज कंपटीशन में लगभग 4 हजार छात्रों ने भाग लिया.
गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस उभरते सितारों यानी छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रही है. ट्रैफिक पुलिस स्कूलों में जाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में क्विज कंपटीशन कर रही है. ऐसी ही एक क्विज कंपटीशन शनिवार को कराई गई, जिसमें लगभग चार हजार छात्रों ने हिस्सा भी लिया. इस क्विज कंपटीशन में ट्रैफिक नियमों के बारे में सही तरीके से पुलिस जानकारी दे रही है.
छात्रों की परीक्षा भी कराई जाएगी
वीरेंद्र विज यह भी बताया कि फिलहाल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस स्कूलों में जाकर छात्रों के क्विज कंपटीशन करा रहा है, लेकिन इसके बाद छात्रों की परीक्षा भी कराई जाएगी, ताकि छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी अभी से हो सके. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने यह भी कहा कि जब हमने स्कूलों में जाकर इस परीक्षा के बारे में बताया तो बच्चे भी परीक्षा देने के लिए उत्साहित नजर आए.
अभी जारी रहेगा अभियान
इसके साथ-साथ डीसीपी ने बताया कि यदि बच्चों को बचपन से ही ट्रैफिक नियम के बारे में उनके माता-पिता जानकारी दें, तो वे बड़े होते-होते सभी नियम खुद ही सीख जाएंगे. इसके साथ ही बच्चे बड़े होकर खुद ही ट्रैफिक नियम का सही तरीके से पालन करेंगे. डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस अपना यह क्विज कंपटीशन और ट्रैफिक नियम के पालन के बारे में अभियान चलाती रहेगी.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)