Road Safety Campaign: गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया सड़क सुरक्षा अभियान, दो दिन में काटे 400 से ज्यादा चालान
Road Safety Campaign: गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने सड़ सुरक्षा अभियान चलाया. जिसमें गलत साइड में गाडी चलाने वाले करीब 432 लोगों का चालान काटा गया.
Gurugram News: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शुक्रवार को यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया. जिसमें गलत साइड में गाडी चलाने वाले करीब 432 लोगों का चालान काटा गया. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, शंकर चौक और इफको चौक पर यू-टर्न फ्लाईओवर पर भी गलत तरीके से ड्राइविंग शहर में एक प्रमुख मुद्दा है, जो पूरी तरह से यूनिडायरेक्शनल ट्रैफिक के लिए बनाया गया है.
गुरुग्राम में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा अभियान
पुलिस उपायुक्त यातायात रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, गोल्फ कोर्स रोड, विकास मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग जैसे शहर के प्रमुख स्थानों पर ध्यान देने के साथ शहर भर में सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो शहर में करीब 15% सड़क दुर्घटनाएं गलत तरीके से गाड़ी चलाने की वजह से ही होती है. इसलिए हमने ड्राइवरों पर नज़र रखने इस अभियान की शुरुआत की है.
दो दिन में कटे 432 चालान
बता दें कि शहर में पिछले दो दिनों से ये अभियान जारी है. जिसमें गलत तरीके से ड्राइविंग को लेकर कुल 432 चालान काटे गए. जिसमें से 255 चालान शुक्रवार को और 177 शनिवार को काटे गए है. रविंद्र तोमर ने ये भी कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान तबतक चलाया जाएगा जबतक गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) शहर में 90 प्रमुख हिस्सों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपनी परियोजना को पूरा नहीं कर लेती.
कोविडकाल में कटे कम चालान
वहीं 2021 में गलत तरीके से ड्राइविंग के लिए 32,618, 2020 में 39,765 और 2019 में 49,761 जुर्माना जारी किया गया था. हालांकि कोविडकाल के दौरान साल 2020 और 2021 में गलत तरीके से ड्राइविंग के कम मामले सामने आए थे.