Gurugram News: गुरुग्राम में फर्जी रोड टैक्स रसीद देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, इन पांच राज्यों में गिरोह सक्रिय
Haryana Crime News: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग और परिवार विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों की मानें तो आरोपी टोल की फर्जी रसीद को 50 से 100 रुपए में बेचते थे.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग और परिवहन विभाग ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो पांच राज्यों की सरकार को चूना लगा रहे थे. आरोपी कैब और ट्रक ड्राइवरों को रोड टैक्स, पार्किंग और टोल टैक्स की फर्जी रसीद देते थे. टीम ने सेक्टर 41 के एक ईडब्ल्यूएस फ्लैट से आरोपियों को काबू कर सेक्टर 40 थाना पुलिस के हवाले कर केस दर्ज कराया है.
पुलिस को दी शिकायत में डीटीओ ऑफिस के टीएसआई इरशाद अली ने बताया कि 7 फरवरी को उन्हें सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना दी थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 41 के ईडब्ल्यूएस फ्लैट की टावर बी में संतोष कुमार यादव और रवि नामक व्यक्ति कंप्यूटर के जरिए टैक्स की फर्जी रसीदें तैयार कर कैब ड्राइवर और ट्रक ड्राइवरों को देते हैं. इसके अलावा उनके पास पार्किंग और किसी भी टोल प्लाजा की पर्चियां भी हैं. इस पर उन्होंने पुलिस को को साथ लेकर मौके पर रेड की जहां से दोनों युवकों को काबू कर लिया गया..
अधिकारियों की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी टोल की पर्ची को 50 से 100 रुपए में बेचते थे. जांच के दौरान राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा की टैक्स की रसीदें मिली हैं. जांच के दौरान यह सभी रसीदें फर्जी पाई गई हैं. टीम को यहां से 15 लिफाफे भी मिले जिन्हें चेक करने पर एयरपोर्ट की पार्किंग की पर्चियां भी पाई गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह टैक्सी ड्राइवरों से रुपए नकद और पेटीएम के जरिए वसूलते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान कब्जे में लिया गया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
फिलहाल सेक्टर 40 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब देखना यह होगा कि जांच के दौरान और कितने आरोपियों की इसमें संलिप्तता पाई जाती है और यह सामने आता है कि आरोपी कब से इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram Cyber Fraud: गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े 14 साइबर अपराधी, 46 करोड़ 55 लाख रुपये की ठगी का खुलासा