Haryana Cyber Crime: गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकरी का झांसा देकर भोले भाले लोगों के नाम से बैंक खाता खुलवाते थे. बैंक खाता खुलने के बाद साइबर ठगों से बेच देते थे. आरोपियों की पहचान जितेन्द्र और रिशु के रूप में हुई है. दोनों जालसाज हिसार जिला के रहने वाले हैं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को एक बैंक खाते बेचने के एवज में 10 हजार रुपये दिये जाते थे.


साइबर थाना में पीड़ितों ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि मई में नौकरी दिलाने के नाम पर बैंक खाते खुलवाये गये. शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को सेक्टर-31 से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की.


साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे बैंक खाते, दो गिरफ्तार


पूछताछ में उन्होंने बताया कि बैंक खाता खुलवाने से पहले भोले भाले लोगों को नौकरी का झांसा दिया जाता था. नौकरी के झांसे में आकर पीड़ित खुद के नाम से बैंक खाता खुलवाने को तैयार हो जाते थे. पुलिस ने बताया कि साइबर ठग बैंक खाते का इस्तेमाल ठगी की राशि को ट्रांसफर करने में करते थे. लगभग 12 लाख रुपये की राशि आरोपियों की तरफ से उपलब्ध कराये बैंक खाते में भेजी गयी थी. 


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


किरण चौधरी के BJP में जाते ही कांग्रेस नेताओं पर भड़कीं कुमारी शैलजा, 'मां-बेटी के साथ...'