Gurugram: शादी से दो दिन पहले लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
Gurugram News: गुरुग्राम में शादी से दो दिन पहले एक युवती को कथित तौर पर आग लगाने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को मंगलवार को धनकोट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
Crime News: गुरुग्राम में शादी से दो दिन पहले एक युवती को कथित तौर पर आग लगाने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को मंगलवार को धनकोट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मेहचना गांव के निवासी जयपाल उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी ने कहा कि वह युवती से प्यार करता था लेकिन उसने कभी भी उसकी बात नहीं मानी और वह नहीं चाहता था कि उसकी शादी कहीं और हो.
नौ मई सुबह की है वारदात
सोमवार को बिल्लू ने यहां फर्रुखनगर (Farrukhnagar) इलाके में 24 वर्षीय युवती को उसके घर में आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी पीड़िता का इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में चल रहा है. सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा, 'सात मई को आरोपी ने एक बोतल में पेट्रोल खरीदा और 9 मई की सुबह, उसने युवती पर सोते समय पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. वह युवती का मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया. हमने पीड़िता का मोबाइल बरामद कर लिया है और जांच जारी है.'
Gurugram News: शराब के शौकीनों के लिए गुडन्यूज़! हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी
पिता ने क्या कहा?
दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करने वाले पीड़िता के पिता अशोक पुलिस के पास गए और दावा किया कि आरोपी ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी को आग लगा दी. अशोक ने कहा, 'मैं आज सुबह काम के लिए निकला था. मुझे फोन आया कि बिल्लू घर के अंदर घुस गया है और उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है.'
शिकायत के बाद, फर्रुखनगर पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 326-ए और 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें-