Haryana News:  हरियाणा के गुरुग्राम के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद महिला सहकर्मी की शिकायत पर यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार गुरुग्राम विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को मंगलवार को उनके शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों से मुक्त कर दिया गया. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम विश्वविद्यालय में फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के डीन रहे धीरेंद्र कौशिक के खिलाफ एक महिला सहायक प्रोफेसर द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज किया गया था. 


धीरेंद्र कौशिक को सभी जिम्मेदारियों से किया मुक्त
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया था कि वह पिछले चार महीनों से लगातार उनका यौन उत्पीड़न कर रहे थे. पुलिस ने सोमवार को कहा था कि कौशिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 ए (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत महिला पुलिस थाने, सेक्टर 51 में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गुरुग्राम विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कौशिक को विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक के बाद डीन के पद सहित सभी आधिकारिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. 


आईसीसी करेगी मामले की जांच
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि महिला सहायक प्रोफेसर की शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. कौशिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गुरुग्राम विश्वविद्यालय में फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के डीन, अध्यक्ष, प्रॉक्टर समेत सौंपे गए सभी शैक्षणिक और अन्य प्रशासनिक कार्यों से मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को सौंपी गई है.


रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
प्रवक्ता ने कहा कि आईसीसी की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी हैं, जो मामले की अलग से जांच कर रही है. इस बीच, महिला थाने, सेक्टर 51 की एक टीम ने मंगलवार को विश्वविद्यालय का दौरा किया. आरोपी प्रोफेसर को पूछताछ के लिए पुलिस थाने भी ले जाया गया. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ‘‘मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों की जांच के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Punjab Police: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1,796 संदिग्ध लोगों की तलाशी, 1,768 वाहनों की जांच, जानिए वजह