Gurugram Video Viral: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक चाय बेचने वाले दुकानदार को चाय के पैसे मांगना भारी पड़ गया. जब दुकानदार ने चाय के पूरे पैसे मांगे तो कुछ युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और दुकानदार के साथ मारपीट भी की. दुकानदार ने इसकी शिकायत गुरुग्राम पुलिस को भी दी थी.लेकिन हड़कंप उस वक्त मच गया जब तोड़फोड़ करने वाली सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई. यह सारी घटना 2 मार्च की है. 


चाय की कीमत मांगने पर तोड़फोड़


गुरुग्राम में चाय की कीमत को लेकर कुछ युवकों ने एक चाय की दुकान में तोड़फोड़ कर दी. युवकों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ करने का वीडियो भी वायरल हो गया. इस मामले में पालम विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अब युवकों की तलाश कर रही है. 






चाय के पैसे देने में की आना-कानी


गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस थाने के एसएचओ अजयवीर भड़ाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के मूल निवासी और चाय की दुकान के कर्मचारी साहिल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार घटना शनिवार देर शाम पुरानी दिल्ली रोड स्थित चाय की दुकान पर हुई थी. शाम करीब 7:30 बजे जब तीन युवक दुकान पर आए और चाय पीने के बाद उनसे एक चाय के 15 रुपये के हिसाब से 45 मांगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक चाय के लिए 12 रुपये लेने चाहिए थे लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा पैसे वसूले. कुछ देर बहस करने के बाद उन्होंने पेटीएम से 45 रुपये दिए और धमकी देकर चले गए.


छह युवकों ने दुकान में की तोड़फोड़ और दुकान वाले के साथ की मारपीट


पुलिस ने बताया कि लगभग आधे घंटे बाद चाय वाले द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार वही तीन युवक और उनके साथ तीन अन्य लोग मेरी दुकान पर आए और उनमें से दो ने मुझे धक्का दिया और जब मैं काउंटर पर बैठा था तो मुझे थप्पड़ और मुक्का मारा. उसके बाद सभी लड़कों ने मेरे ऊपर कुर्सियां, स्टूल और अन्य सामान फेंक दिया और सभी लड़कों ने मिलकर दुकान में रखे सामान को उठाकर मेरे ऊपर फेंक दिया और मुझे मारा और बहुत सारा सामान, टेबल, कुर्सियां और अन्य सामान भी तोड़ दिया. और जाते समय उन सभी ने मुझे मारने की कोशिश की. यह पूरी हरकत मेरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज  जिसमें युवक कुर्सियां, स्टूल और अन्य सामान फेंकते हुए साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पालम विहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 427 (नुकसान पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 


पालम विहार पुलिस स्टेशन के SHO अजयबीर भड़ाना ने कहा की हम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश ने जुटी है.