Gurugram Wall Collapsed: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे के गेट की दीवार शनिवार (20 अप्रैल) शाम ढह गई. बताया जा रहा है कि मलबे में दो बच्चों समेत वहां मौजूद छह लोग दब गए. दीवार के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मलबा हटाने में लगे हुए हैं.


घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दीवार के साथ गली में कुर्सियों पर बैठे हैं, अचानक दीवार गिर गई और वे दब गए. दीवार गिरती देख वे अपनी कुर्सियों से उठकर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन बच नहीं पाते. इसके बाद आसपास के लोग मलबा हटाते नजर आए.






18 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई
श्मशान घाट की दीवार के मलबे में दबे लोगों को तुरंत गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान पप्पू, कृष्णा, मनोज और मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गई. घटना अर्जुन नगर पुलिस चौकी से सटे इलाके में शाम 5:30 से 6 बजे के बीच हुई. यहां श्मशान घाट की 18 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई.


पास में ही खेल रहे थे बच्चे 
गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शवों को कब्जे में ले लिया. मौके पर मौजूद अभिशेर ने बताया कि यहां दीवार के साथ लकड़ी लगा दी गई है. इससे दीवार झुक गयी. कुछ लोग गली में दीवार के सहारे बैठे थे. बच्चे पास में ही खेल रहे थे तभी अचानक दीवार ढह गई.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Quota: विनेश फोगाट को मिली जीत तो बजरंग पुनिया बोले, 'संघर्ष का मैदान हो या खेल का मैदान..'