Gurugram Weather Update: गुरुग्राम में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम, सड़कों पर रेंगती नजर आ रहीं गाड़ियां
Gurugram Weather: गुरुग्राम में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. गुरुवार को जगह-जगह बारिश हुई. बारिश के कारण सर्दी और कोहरे का सितम बढ़ गया है. कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित रहा.
Gurugram Weather Today: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण गुरुग्राम में शुक्रवार को कोहरा गिरने के साथ ही ठंड भी बढ़ गई. इस कारण जनजीवन प्रभावित रहा. लोग कोहरे के कारण परेशान रहे. कोहरा में विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. घने कोहरे का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. कड़ाकेदार ठंड लोगों को परेशान कर रही है. कोहरा एक दम से सड़कों पर चारों ओर छा गया और घने कोहरे के आगोश में सब कुछ समा गया है. ठंड की वजह से लोग घर में कैद हो गए हैं. कामकाजी लोग सड़क पर निकलते दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से सड़कें सुनसान होने लगी और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
गुरुग्राम में कोहरा गिरना गुरुवार की रात को ही शुरू हो गया था. शहर के बाहरी इलाकों में तो कोहरा काफी अधिक था. विजिबिलिटी पांच मीटर से भी कम दूरी की रही. वाहनों को बिल्कुल धीमी गति से चलाना पड़ा. गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में धीमी गति से चल रहे वाहनों का लाइन लगी रही. शहर में भी सुबह कोहरे में वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए. गुरुग्राम में कोहरे के बीच जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए यातायात पुलिस भी सक्रिय रही. दोपहर तक कोहरा छंटा. इससे पहले लोग कोहरे में जूझते नजर आए.
कोहरे के कारण कई जगह जाम भी लगा
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर राजीव चौक से सरहौल बॉर्डर तक जाम लगा रहा. हजारों वाहन इस जाम में फंसे रहें. काफी देर तक वाहन एक ही जगह पर खड़े रहें. जाम के कारण वाहन आगे बढ़ ही नहीं पा रहे थे. एक्सप्रेस-वे के ऊपर और नीचे सर्विस लेन पर वाहनों का जाम लगा रहा. हालांकि जगह-जगह पर यातायात पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात थे. पुराने शहर में सेक्टर-10 अस्पताल के सामने भी वाहनों का काफी देर तक जाम लगा रहा. कई वाहन इस जाम का कारण बने. इस चौक पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. इस कारण यहां पर भी जाम बढ़ गया. लोग खुद ही अपने से उतरकर यातायात जाम को सुचारू करने के लिए मशक्कत कर रहे थे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram Cyber Crime: अब खैर नहीं! साइबर जालसाजों पर गुरुग्राम पुलिस कसेगी नकेल, कॉल सेंटर से होगी नजरदारी