Gurugram Woman Killed By Live In Partner: बिना शादी के ही पति-पत्नी की तरह रहने वाले महिला-पुरुष में सब्जी बनाने को लेकर विवाद क्या हुआ, पुरुष ने महिला की इस विवाद में हत्या ही कर दी. वे दोनों करीब छह महीने से साथ रह रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा दी है.
जानकारी के अनुसार पालम विहार क्षेत्र स्थित चौमा गांव में एक निर्माणाधीन इमारत में 13 मार्च को एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. घटना स्थल पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के केयर टेकर ने पुलिस टीम को इस संबंध में लिखित शिकायत दी. उसकी शिकायत पर थाना पालम विहार में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. साथ ही महिला की हत्या की जांच-पड़ताल शुरू की.
निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला था महिला का शव
सहायक पुलिस आयुक्त पालम विहार नवीन शर्मा के निर्देशानुसार थाना पालम विहार के प्रबंधक कर्मजीत सिंह व एएसआई अशोक कुमार ने महिला की हत्या के मामले में आरोपी तक पहुंचने की जांच शुरू की. इस हत्या में पुलिस को कुछ खास सबूत नहीं मिले थे. इसलिए यह ब्लाइंड मर्डर था. काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किया.
आरोपी को दिल्ली के सराय काले खां से किया गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त नवीन शर्मा ने बताया की शनिवार को आरोपी को दिल्ली के सराय काले खां से काबू कर लिया गया. उसकी पहचान लल्लन यादव निवासी गांव औराही जिला मधेपुरा बिहार के रूप में हुई है.
आरोपी ने शराब के नशे में महिला की हत्या की
आरोपी लल्लन ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि छह साल पहले सांप के काटने के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. वह अपने घरवालों से झगड़ा करके दिल्ली आ गया था. करीब सात महीने पहले दिल्ली में उसकी मुलाकात कूड़ा बीनने वाली महिला अंजलि से हुई. वे दोनों पति-पत्नी की तरह से रहने लगे. इसी साल 10 मार्च को वह अंजलि को लेकर गुरुग्राम आ गया. किसी व्यक्ति के बताने पर वे पालम विहार में चौमा गांव में निर्माणाधीन मकान में रहने लगे. वहीं पर मजदूरी भी करने लगे.
12-13 अप्रैल 2024 की रात को उसने शराब पी रखी थी. उसे अंजलि को अंडों की सब्जी बनाने के लिए कहा था. अंजलि ने ऐसा करने से मना कर दिया. गुस्से में उसे अंजलि के हथोड़ा नुमा औजार व बेल्ट से पीटा. गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस से बचने के लिए वह मौके से फरार हो गया. शनिवार को उसे काबू किया गया है. अब जिला अदालत में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
राजेश यादव की रिपोर्ट.