Gurugram News: गुरुग्राम में सिविल ड्रेस में तैनात महिला पुलिस के हत्थे चढ़े दो मनचले, लड़कियों को कर रहे थे परेशान
Gurugram News: गुरुग्राम में महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले दो युवकों को पकड़ने के बाद पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया कि आगे भविष्य में वो ऐसा न करें वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पुलिस ने दो मनचलों को पकड़ा है. इन दोनों को युवतियों पर अभद्र टिप्पणी करने और फब्तियां कसने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Huda City Center Metro Station) के पास से गिरफ्तारी हुई है. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor) के आदेश पर गुरुग्राम में सेफ सिटी कैंपेन चलाया गया है, जिसके तहत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिसकर्मियों की सिविल ड्रेस में तैनाती की गई है, ताकि कोई भी महिलाओं से अभद्रता या छेड़छाड़ न करे.
सेफ सिटी कैंपेन के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 51 में महिला थाने की पुलिस टीम को सिविल ड्रेस में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर तैनात किया गया था. इस दौरान 2 मनचले महिलाओं और युवतियों को देखकर लगातार गंदे कमेंट कर रहे थे और फब्तियां कस रहे थे. तभी सिविल ड्रेस में खड़ी महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों को काबू कर लिया.
महिलाओं को आत्मरक्षा के भी सिखाए जा रहे गुर
गुरुग्राम पुलिस महिलाओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह कैंपेन अभियान भी चल रही है. इसके तहत महिलाओं को आत्मरक्षा और मनचलों से कैसे बचा जा सके, वर्कशॉप के जरिए समझाया जा रहा है. लेकिन, लोगों की मानसिकता को देखते हुए पुलिस खुद भी आम नागरिक की तरह सिविल ड्रेस में खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात है. इसी कड़ी के तहत दो मनचलों को गुरुग्राम पुलिस की महिला पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया इस अभियान के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 51 पुलिस थाना की प्रबंधक सुमन के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इसके तहत सिविल ड्रेस में खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में जहां पर महिलाएं और युवतियों का आना-जाना ज्यादा रहता है. वहां पर महिला पुलिस तैनात कर दी गई थी.
सुभाष बोकन ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास भी महिला पुलिस टीम जो सिविल ड्रेस में खड़ी थी, वह लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही थी जो वहां से आने-जाने वाली महिलाओं और युवतियों पर कमेंट कर रहे हों, पुलिस टीम ने ऐसे ही दो मनचलों को महिलाओं पर कमेंट करते कई बार देखा और उनको आखिरकार धर दबोचा. पकड़े गए दोनों मनचलों की पहचान सत्येंद्र कुमार गौड़ और मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है, ये दोनों यूपी के रहने वाले हैं.
मनचलों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने दोनों मनचलों के परिजनों को थाने में बुलाया और युवकों के बारे में उनके परिजनों को सारी जानकारी दी गई. इसके बाद दोनों मनचले युवकों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया कि आगे भविष्य में वो ऐसा न करें वरना उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि यह उन दोनों की पहली गलती थी, जिसके चलते पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है. लेकिन, भविष्य में अगर कभी ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ गुरुग्राम पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके साथ-साथ पुलिस प्रवक्ता सुभाष वोकन ने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति महिलाओं- युवतियों के साथ अभद्रता न करें वरना गुरुग्राम पुलिस उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- Gurugram News: गुरुग्राम की निजी कॉलोनीवासियों को बड़ी राहत, आसानी से मिलेगी बिजली, HERC ने बनाया ये नियम