Haryana: आपने बाउंसर को लोगों के साथ मारपीट करते तो सुना होगा, लेकिन यह पहली बार हुआ है जब कुछ लोगों ने बाउंसर की ही धुनाई कर दी. जी हां दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में ऐसा ही हुआ है. यहां पर एक क्लब में युवकों को एंट्री ना करवाना बाउंसर को भारी पड़ गया. बाउंसर ने जब युवकों को रोका तो युवकों ने बाउंसर के साथ मारपीट कर दी. दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-29 के एक क्लब में कुछ युवा के एंट्री लेना चाहते थे, लेकिन बाउंसर ने उन्हें रोक दिया.


इस दौरान क्लब में एंट्री करना चाह रहे युवकों ने बाउंसर के साथ मारपीट की. इस मारपीट में बाउंसर घायल हो गया. इसके बाद घायल हुए बाउंसर को छोड़ युवक अपनी कार में बैठ भागने लगे. इतना ही नहीं युवक भागते-भागते भी बाउंसर को जान से मारने की धमकी देते गए. मारपीट की घटना होने के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है. जिला हिसार के गांव बालसमंद निवासी भरत की शिकायत के अनुसार, वो पिछले दो महीने से सेक्टर-29 स्थित स्ट्राइकर क्लब में बाउंसर के पद पर काम कर रहा है. 


एंट्री नहीं देने पर लाठी डंडों से बाउंसर को पीटा
भरत ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि, रात करीब 10:15 बजे जब वो ड्यूटी पर था, तो करीब सात युवक आए और क्लब के अंदर जाने के लिए कहने लगे. उसने युवकों को मना कर दिया और कहा कि क्लब में सिर्फ कपल को ही एंट्री की इजाजत है. इस पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ ही देर बाद क्लब से चले गए, लेकिन लगभग 10 मिनट बाद मिंटू, कपिल, कवि और अन्य नाम के युवक फिर से पहुंचे और बाउंसर को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया.


इसके बाद जब वह अपने साथियों को बुलाने लगा तो उन्होंने बाउंसर का रास्ता रोक लिया और उसे फिर से पीटना शुरू कर दिया. बाउंसर दोबारा चिल्लाया तो उसके साथी उसकी मदद के लिए आए, लेकिन उन युवकों ने उसके साथियों से भी मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बाउंसर की नाक, कान, होंठ और सिर पर चोटें आईं और वह वहीं गिर पड़ा. 


पुलिस ने मामला किया दर्ज
इसके बाद युवक वहां से भागने लगे और मिंटू नाम का युवक भागते समय बाउंसर को जान से मारने की धमकी देता गया. पुलिस को मिली शिकायत के बाद सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-Delhi Murder: बर्थडे पार्टी मना रहे जतिन की रेस्तरां के कर्मचारियों ने कर दी चाकू से गोदकर हत्या, मालिक सहित छह हिरासत में