H3N2 Influenza Death: हरियाणा का एक 56 वर्षीय फेंफड़ों के कैंसर से पीड़ित शख्स जिसकी हाल की में मौत हो गई थी, वह जनवरी में H3N2 वायरस से संक्रमित हुआ था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार जींद जिले के रहने वाले 56 वर्षीय शख्स, जो फेंफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे, की मौत फरवरी में 8 तारीख को हुई थी. उन्होंने कहा कि जनवरी में रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में वह शख्स एच3एन2 वायरस से संक्रमित पाया गया था. अधिकारी ने कहा कि रोगी 17 जनवरी को इन्फ्लुएंजा (Influenza) से संक्रमित पाया गया था जो एच3एन2 वायरस  का एक उपप्रकार है.  


एच3एन2 के कारण भारत में अब तक दो मौत दर्ज
बता दें कि भारत में इन्फ्लुएंजा, एच3एन2 का एक सबटाइप की वजह से दो मौतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से एक कर्नाटक और दूसरी हरियाणा में दर्ज हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं, पिछले तीन महीनों में भारत में  एच3एन2 के 90 मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक में 82 वर्षीय हिरे गौड़ा की एच3एन2 वायरस के कारण 1 मार्च को मौत हो गई.


सैंपल में हुई थी एच3एन2 से संक्रमित होने की पुष्टि
हासल जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) ने बताया कि हालेज गौड़ा के 82 वर्षीय बेटे हिरे गौड़ा मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे. अधिकारी ने कहा कि उन्हें 24 फरवरी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 1 मार्च को उनकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि उनका एक सैंपल लिया गया था जिसमें 6 मार्च को पुष्टि हुई कि वे एच3एन2 से संक्रमित थे. सूत्रों ने कहा कि एच3एन2 से दूसरी मौत हरियाणा में दर्ज हुई है.


यह भी पढ़ें: Punjab Budget: पंजाब की भगवंत मान सरकार के बजट में किस क्षेत्र पर सबसे ज्यादा जोर? पढ़ें- बड़ी बातें