BJP Candidate List: दिल्ली में कटा टिकट, अब बीजेपी ने हंसराज हंस को यहां से दिया मौका
Punjab BJP Candidate List: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हंसराज हंस दिल्ली से सांसद चुने गए थे. लेकिन इस बार पार्टी ने दिल्ली से उन्हें टिकट नहीं देने का फैसला किया. अब उन्हें पंजाब में टिकट मिला है.
![BJP Candidate List: दिल्ली में कटा टिकट, अब बीजेपी ने हंसराज हंस को यहां से दिया मौका Hans Raj Hans Punjab BJP Candidate list Faridkot lok sabha seat BJP Candidate List: दिल्ली में कटा टिकट, अब बीजेपी ने हंसराज हंस को यहां से दिया मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/b6a99b5b8691ce224c2f2dd4b085817c1711812440199129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजेपी ने पंजाब की फरीदकोट सीट से हंसराज हंस को टिकट दिया है. दिल्ली से मौजूदा सांसद का बीजेपी ने टिकट काट दिया था. अब उन्हें दिल्ली की जगह पंजाब की सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से पिछले लोकसभा चुनाव में हंसराज हंस ने जीत हासिल की थी. इस बार दिल्ली में पार्टी ने उनका टिकट काटकर योगेन्द्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया. पंजाब में लोकसभा की दस सीटें हैं. बीजेपी ने 9 सीटों उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
बीजेपी के लिस्ट की खास बात ये है कि सनी देओल का टिकट इस बार कट गया है. गुरुदासपुर सीट से उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने यहां से दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया है. हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस से आए रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना से टिकट दिया गया है. वहीं हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पर बीजेपी ने पटियाला सीट से टिकट दिया है.
किस सीट से किसे बनाया उम्मीदवार?
गुरुदासपुर- दिनेश सिंह बब्बू
अमृतसर- तरणजीत सिंह संधू
जालंधर- सुशील कुमार रिंकू
लुधियाना- रवनीत सिंह बिट्टू
फरीदकोट- हंस राज हंस
पटियाला- परनीत कौर
पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहे थे नतीजे
2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस को लोकसभा की 13 सीटों में से आठ पर जीत हासिल हुई थी. इसके बाद शिरोमणी अकाली दल को दो और बीजेपी को भी दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी. आम आदमी पार्टी का पंजाब में खाता खुला था और उसने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला. आम के एक मात्र लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया.
एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ी मुश्किलें, अदालत के आदेश पर FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)