Watch: गुरुग्राम में कैफे के बाहर युवाओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, वायरल हो रहा है वीडियो
Gurugram Viral Video: गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए युवाओं का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर कुछ युवकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान आसपास के लोग भी कैफे के बाहर जुटने लगे और युवाओं के साथ लय से लय मिलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. बताया जा रहा है कि ये युवा हर मंगलवार को इसी तरह कैफे के बाहर इकट्ठा होते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.
#WATCH गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर युवाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। (21.03) pic.twitter.com/06MRqsFzRs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2023
हर मंगलवार होता है हनुमान चालीसा का पाठ
बताया जा रहा है कि हर मंगलवार को शाम के समय ऑफिसों से निकलने वाले लोग भी इस कैफे पर होने वाले हनुमान चालीसा के पाठ का हिस्सा बनते है. धीरे-धीरे यहां लोगों का हूजूम जुटने लगा है. जहां आजकल की युवा पीढ़ी अपनी लाइफ स्टाइल को एक अलग अंदाज में जी रही है, वही यहां युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करना हर किसी को आकर्षित कर रहा है. कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए इन युवाओं का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे है.
हनुमान चालीसा पढ़ने का बनेगा रिकॉर्ड
वही आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अनूठा आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 51 हजार भक्त एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले है. इस आयोजन को लेकर तैयारियां बड़े जोर शोर से चल रही है. इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर सहित कई महामंडलेश्वर संत भी शामिल होंगे. यही नहीं इस आयोजन का लाइव प्रसारण 180 देशों में किया जाएगा. वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि यहां 51 हजार भक्त एक साथ 4 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले है जिससे ढ़ाई लाख हनुमान चालीसा के वाइब्रेशन का हिस्सा हम बनेंगे, साथ ही सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर भी इस कार्यक्रम का लाइव लिंक शेयर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सके.