Bhagwant Mann: मार्च में पंजाब के CM भगवंत मान के घर आएंगी खुशियां, फिर बनने वाले हैं पिता
Bhagwant Mann News: सीएम भगवंत मान पिता बनने वाले हैं. मार्च में उनके घर खुशियां आने वाली हैं. उनकी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. सीएम भगवंत मान ने खुद इसकी जानकारी दी है.
![Bhagwant Mann: मार्च में पंजाब के CM भगवंत मान के घर आएंगी खुशियां, फिर बनने वाले हैं पिता Happiness will come to CM Bhagwant Mann house in March he will become father again Bhagwant Mann: मार्च में पंजाब के CM भगवंत मान के घर आएंगी खुशियां, फिर बनने वाले हैं पिता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/e849111925918cd8ca6a3a24701ba2f11706329861446743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. सीएम मान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने संबोधन के दौरान खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मैं आप सबके सामने एक निजी अनाउंसमेंट करना चाहता हूं मेरे घर भी खुशियां आने वाली हैं. मार्च के महीनें में, मेरी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. पर आपको जानके खुशी भी होगी और हैरानी भी होगी कि आज तक हमने यह जानने की कोशिश नहीं कि उनके घर बेटा आने वाला है या बेटी और करना भी नहीं.
सीएम भगवंत मान ने संदेश देने की कोशिश की कि घर में बेटा हो या बेटी इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. बल्कि जो भी बच्चा हो वो तंदुरुस्त पैदा हो. तंदुरुस्ती कुदरत की सबसे बड़ी नियामत है. मैं यहीं दुआ करूंगा जो भी आए तंदुरुस्त आए, आप भी यहीं दुआ किजिए. आप भी कभी ये चेक ना किया करो कि लड़का है या लड़की है. क्या पत्ता कौन कैसी किस्मत लेकर पैदा हो, सीएम मान ने कहा-पता नहीं किस वेश में आकर नारायण मिल जाए.
सीएम मान की दूसरी पत्नी हैं डॉ. गुरप्रीत कौर
बता दें कि डॉक्टर गुरप्रीत कौर मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूसरी पत्नी हैं. 7 जुलाई 2022 को सीएम मान ने गुरप्रीत कौर से चंडीगढ़ में दूसरी शादी की थी. उनका विवाह सिख परंपराओं और आनंद कारज के अनुसार किया गया था. वहीं साल 2015 में भगवंत मान ने पहली पत्नी इंदरजीत कौर से तलाक ले लिया था. पहली शादी से उनके दो बच्चे भी हैं. वहीं गुरप्रीत कौर मूल रूप से हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली हैं और पेशे से एक डॉक्टर हैं. पंजाब के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में डॉक्टर गुरप्रीत कौर भी शिरकत करती है.
यह भी पढ़ें: Punjab: दिल्ली HC से BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को झटका, मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)