Happy Baisakhi 2022: देश में बहुत जल्द बैसाखी के त्योहार की धूम दिखाई देने वाली है. ये त्योहार मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा में मनाया जाता है. बैसाखी का त्योहार हर साल मेष संक्रांति के दिन ही मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन सूर्य का मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश होता है और इसे ही मेष संक्राति कहा जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर बैसाखी का त्योहार क्यों मनाया जाता है. अगर आप भी उनमें से एक है तो ये खबर आपके लिए ही है, चलिए बताते हैं आपको कि क्यों मनाते हैं बैसाखी का त्योहार और इस साल कब है बैसाखी.
जानिए क्यों मनाया जाती हैं बैसाखी
दरअसल हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं उनमें से एक सिख समुदाय. ये त्योहार मुख्यतौर पर उन्ही का त्योहार होता है. सिख समुदाय बैसाखी को नए साल के रुप में मनाते हैं. इस दिन फसलों के पकने पर उनकी कटाई की जाती हैं. इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि सिखों के 10वें गुरु गोविन्द सिंह जी ने बैसाखी के दिन ही 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ बनाया था, इसलिए भी सिख समुदाय इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. बता दें कि केसरगढ़ साहिब आनंदपुर में इस दिन बहुत बड़ा उत्सव होता है. ये वो ही जगह है जहां पर खालसा पंथ की स्थापना हुई थी.
इस साल कब है बैसाखी?
बैसाखी का त्योहार इस साल मेष संक्रांति यानि 14 अप्रैल के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें बैसाखी की शुभकामनाएं देते हैं. इसके अलावा शाम के वक्त सभी लोग घर के बाहर लकड़ियां जलाते हैं और भांगड़ा भी करते हैं.