Happy Baisakhi 2022 Wishes: इन संदेशों के जरिए दें दोस्तों और रिश्तेदारों को बैसाखी की बधाई, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना
Happy Baisakhi 2022 Wishes:हर साल अप्रैल की 13 तारीख को बैसाखी का पर्व मनाया जाता है. लेकिन इस बार ये पर्व 14 तारीख को मनाया जाएगा. इस दिन किसान अपनी पकी हुई फसलों को काटते हैं और खुशी मनाते हैं.
![Happy Baisakhi 2022 Wishes: इन संदेशों के जरिए दें दोस्तों और रिश्तेदारों को बैसाखी की बधाई, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना Happy Baisakhi 2022 Whatsapp Status Images Wishes Massages Punjabi Festival Vaisakhi Happy Baisakhi 2022 Wishes: इन संदेशों के जरिए दें दोस्तों और रिश्तेदारों को बैसाखी की बधाई, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/75377db6a6f435a6bbe990431140ecca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Baisakhi 2022 Wishes: एक बार खुशियों और समृद्धि का त्योहार बैसाखी (Baisakhi) आ चुका है. बैसाखी का त्योहार पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही खास होता है. हर साल अप्रैल के महीने में बैसाखी मनाई जाती है. खासकर किसानों औऱ फसलों को समर्पित ये त्योहार नई फसल की खुशी पर मनाया जाता है. इस दिन परिवारों और दोस्तों के साथ मिलकर उत्सव मनाते हैं और भांगड़ा डांस इस त्योहार का अहम हिस्सा है. इस दिन पर सभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज के जरिए बधाई संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए है जिन्हें भेजकर आप अपनी बैसाखी और भी खास बना सकते हैं.
बैसाखी पर अपनो को दें इन मैसेज से बधाई -
1. बैसाखी का खुशहाल मौका
ले आई ठंडी हवा का झोंका
पर आपके बिन अधूरा है सब,
आओ मिलकर मनाएं बैसाखी का पर्व
बैसाखी की शुभकामनाएं!
2. नच ले-गाले हमारे साथ
बैसाखी लाई खुशियां साथ
भूलकर दुनिया की परवाह
मस्ती में झूमकर करो भंगड़ा
बैसाखी की शुभकामनाएं!
3.सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की शुभकामनाएं!
4.बैसाखी आई, नई फसल, नई उमंग और ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, ढोल बजाओ, पा लो खुशी के गीत
Happy Baisakhi 2022
5.आज है दिन ख़ुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फ़सल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)