Happy Baisakhi 2022 Wishes: एक बार खुशियों और समृद्धि का त्योहार बैसाखी (Baisakhi) आ चुका है. बैसाखी का त्योहार पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही खास होता है. हर साल अप्रैल के महीने में बैसाखी मनाई जाती है. खासकर किसानों औऱ फसलों को समर्पित ये त्योहार नई फसल की खुशी पर मनाया जाता है. इस दिन परिवारों और दोस्तों के साथ मिलकर उत्सव मनाते हैं और भांगड़ा डांस इस त्योहार का अहम हिस्सा है.  इस दिन पर सभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज के जरिए बधाई संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए है जिन्हें भेजकर आप अपनी बैसाखी और भी खास बना सकते हैं.


बैसाखी पर अपनो को दें इन मैसेज से बधाई - 


1. बैसाखी का खुशहाल मौका


ले आई ठंडी हवा का झोंका


पर आपके बिन अधूरा है सब,


आओ मिलकर मनाएं बैसाखी का पर्व


बैसाखी की शुभकामनाएं!


2. नच ले-गाले हमारे साथ


बैसाखी लाई खुशियां साथ


भूलकर दुनिया की परवाह


मस्ती में झूमकर करो भंगड़ा


बैसाखी की शुभकामनाएं!


Baisakhi Recipes 2022: पंजाब में इन पकवानों के बिना अधूरा है बैसाखी का त्योहार, इस साल आप भी जरूर करें ट्राई


3.सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,


ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,


न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,


एक पल न गुजरे खुशियों बिन।


बैसाखी की शुभकामनाएं!


4.बैसाखी आई, नई फसल, नई उमंग और ढेर सारी खुशियां लाई


तो भंगड़ा पाओ, ढोल बजाओ, पा लो खुशी के गीत


Happy Baisakhi 2022


5.आज है दिन ख़ुशी मनाने का,


हो जाओ सब तैयार,


काट के फ़सल भोग गुरूद्वारे लगाने को,


सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!


Neeru Bajwa Photos: पंजाबी एक्ट्रेस Neeru Bajwa की सादगी ने फिर जीता फैन्स का दिल, नई फिल्म के सेट से पोस्ट की तस्वीरें